निर्माणाधीन सड़क निरीक्षण : पुलिस अधीक्षक पहुंचे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हो रहे निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने…अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बलरामपुर सरगुजा सम्भाग

आकेश्वर यादव
बलरामपुर, 10 जनवरी 2022

 

 

 

बलरामपुर:पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम के द्वारा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदरचुआं पहुंचकर बंदरचुआं से चुनचुना पुनदाग तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र समयावधि के भीतर पूर्ण करने हेतु निर्माण कार्य मे लगे पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बंदरचुआं चुनचुना पुनदाग जिले के सरहदी बॉर्डर झारखंड राज्य से लगा हुआ है माओवादियों का आवागमन होने की सूचना मिलती रहती है, बंदरचुआं से चुनचुना पुनदाग तक सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से आम जनों को इसका बहुत फायदा मिलेगा, आम जनों का आवागमन बढ़ेगा, सरहदी क्षेत्र के लोग मुख्यधारा से पूर्णता जुड़ पाएंगे, सड़क निर्माण के हो जाने से हमारे पुलिस बल को सर्चिंग करने में काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम द्वारा कहा गया कि बंदर चुआं से चुनचुना पुनदाग तक सड़क निर्माण होने से चुनचुना पुनदाग एवं बंदर चुआं के आसपास के निवासरत ग्रामीणजन बहुत खुश है एवं ग्रामीणजन द्वारा पुलिस विभाग को बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया है, आमजन नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों में पुलिस बल की आशातीत मदद कर रहे हैं।

Share
पढ़ें   BIG BREAKING : राजस्व निरीक्षकों के प्रमोशन सूची जारी, देखें पूरी लिस्ट