8 May 2025, Thu 9:30:16 PM
Breaking

CG बड़ी खबर : मंत्रालय और इंद्रावती भवन में कल से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के एक तिहाई कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ होगा कार्य का संचालन, बाहरी लोगों की अनुमति मंत्रालय और संचालनालय में बंद, पढ़ें आदेश में क्या कहा गया?

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है । इसका असर बाजार के साथ अब कार्यालयों में भी देखने को मिल रहा है । राज्य के प्रशासनिक सेवा के प्रमुख केंद्र मंत्रालय ( महानदी भवन)और संचालनालय(इंद्रावती भवन) में 33 फीसदी कर्मचारियों की ही ड्यूटी प्रतिदिन रहेगी । सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल ने आदेश जारी कहा कि दिनांक 11/01/2022 से तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की 33 फीसदी उपस्थिति तक बुलाया जाए । आदेश में कहा गया है कि अनुभाग अधिकारी और उनके वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी । आदेश में कहा गया है कि बाहरी व्यक्ति को अब महानदी भवन और इंद्रावती भवन में आने की अनुमति नहीं होगी ।

Share
पढ़ें   जगार-2022 : सिद्धहस्त शिल्पियों को CM भूपेश बघेल ने राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा, 12 राज्यों के 140 स्टॉल लोगों को कर रहे प्रभावित

 

 

 

 

 

You Missed