8 May 2025, Thu 1:26:54 AM
Breaking

CRIME BALRAMPUR : छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..एक ही गांव में दो अलग – अलग जगहों पर घटना को दिया था अंजाम..पढ़िए पूरी रिपोर्ट

आकेश्वर यादव
बलरामपुर, 19जनवरी 2022

बलरामपुर :जिले के पुलिस ने छेड़छाड़ के दो अलग अलग घटना के मामले में आरोपियों को हिरासत में लिया है।दोनो ही घटना ग्राम परसागुड़ी घुटरापारा का है।

ग्राम परसागुड़ी घुटरापारा निवासी रामबाई पति अनिल दास उम्र 23 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 17 जनवरी को गांव में छेरता त्यौहार मना रहे थे घर के सदस्य तथा मेरा पति खा पीकर सो रहे थे। मैं तथा चंपा दोनों साथ में घर अंदर बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी रात्रि करीब दस बजे गांव का रवि सोन्हा घर का दरवाजा को ढकेलकर अंदर घुसकर मेरा हाथ एवं साड़ी को पकडकर बेइज्जती करने के नियत से खींचने लगा तभी चंपा हल्ला की तब मेरी ननद सुनीता आयी और चंपा के साथ छुडाये तथा डांटने पर रवि सोन्हा घर से निकलकर भाग गया है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रवि सोन्हा पिता हेमता जाति चेरवा उम्र 24 वर्ष निवासी परसागुड़ी को धारा धारा 354,456 के तहत कार्यवाही की है।

 

वहीँ दूसरी घटना में सीमामती पति रवि सोन्हा जाति चेरवा उम्र 30 वर्ष निवासी परसागुडी (घुटरापारा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 18 जनवरी  को इसका पति व ससुर अपने काम से राजपुर गये थे। घर में प्रार्थिया के देवर बसंत, देवरानी दुलारी थे। दोपहर करीब 1:00 बजे घर में खाना खा रही थी तभी गांव का अनिल पनिका घर अंदर घुसकर कहने लगा कि रात में तुम्हारा पति मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी के साथ खींचातानी करता है कहकर गंदी गंदी गाली देते हुये प्रार्थिया के हाथ को पकडकर बेईज्जती करने के नियत से खींचने लगा।प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी अनिल कुमार दास पिता सोमार साय जाति पनिका निवासी परसागुड़ी के खिलाफ धारा 294,354,452 के तहत कार्यवाही की है।

Share
पढ़ें   स्कूली बच्चियों की शिकायत पर CM ने लिया एक्शन : बदले गए राजनांदगांव के जिला शिक्षा अधिकारी, लोक शिक्षण संचालनालय में किया गया तबादला

 

 

 

 

 

You Missed