CG में BJP का प्रदर्शन : धान खरीदी का समय सीमा 15फरवरी बढ़ाने की मांग को लेकर 31 जनवरी को सभी सोसायटी मे बीजेपी करेगी धरना-प्रदर्शन, डॉ रमन सिंह बोले : “किसानों के ऊपर घोर संकट सरकार का पूरा मैनेजमेंट फेल”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 जनवरी 2022

भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति का वर्चुअल बैठक आज रखी गई थी जिसमें प्रदेश पदाधिकारी जिला के अध्यक्ष महामंत्री शामिल हुए । बैठक मे निर्णय लिया गया 31 जनवरी को प्रदेश के सभी धान खरीदी केंद्र में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा । जिसमें प्रमुख रुप से 5 मांगे होगी ।

 

 

 

मांगों में 15 फरवरी तक धान खरीदी की तिथि बढ़ाने,रवि फसल के लिए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने और बेमौसम बारीश हुए नुकसान का क्षतिपूर्ति तत्काल देने व लंबित स्थाई विद्युत कनेक्शन तत्काल देने, पिछले वर्ष के धान की बकाया राशि एवं 2 वर्ष का बकाया बोनस का शीघ्र भुगतान करने की मांग की जाएगी।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि किसानों के हर मुद्दे पर राज्य सरकार का मैनेजमेंट फेल रहा है । धान खरीदी के लिए सरकार द्वारा कोई रणनीति तय नहीं किया गया जिसमे किसानों में घोर संकट खड़ा हो गया। सोसाइटी में लिमिट स्टॉक से अधिक धान होने के कारण परिवहन व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा गया जिसके कारण सोसाइटी में लाखों मेट्रिक टन धान सड गया उनहोंने का कि जब तक किसानों का एक-एक दाना धान खरीद न ले तब तक सरकार को धान खरीदी बंद नहीं करना चाहिए ।

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बेमौसम हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों को हुई क्षति के लिए सरकार केवल जांच का आदेश देती है परंतु जमीनी हकीकत यह है कि किसानों को ना कोई मुआवजा मिलता है न सरकार जांच कराती है । मोर्चा के सभी पदाधिकारियों से कहा कि सोसाइटी में जाकर प्रबंधक से जानकारी ले कि वास्तव में कितने किसानों का धान अभी भी बाकी है उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा के इस धरना प्रदर्शन में भाजपा के सभी बड़े नेता किसी न किसी सोसाइटी में प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे ।

पढ़ें   Facebook का नाम बदला : मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी का नया नाम Meta रखा, जुकरबर्ग बोले : "अब हमारे लिए फेसबुक फर्स्ट की जगह मेटावर्स फर्स्ट होगा"

आज के बैठक को प्रमुख रूप से किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल,मोर्चा के प्रदेश प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शिवराज शाह ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन महामंत्री द्वारिकेश पांडेय ने किया एवं आभार प्रदर्शन युधिष्ठिर चंद्राकर ने किया उपरोक्त जानकारी भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजय साहू ने दिया।

Share