11 May 2025, Sun 12:58:17 PM
Breaking

CM भूपेश का बस्तर दौरा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजा रुद्रप्रताप टाऊन क्लब उन्नयन कार्य का किया लोकार्पण, CM ने शिक्षकों का किया सम्मान

प्रमोद मिश्रा

जगदलपुर, 26 जनवरी 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दो जगदलपुर प्रवास के दौरान आज दंतेश्वरी मंदिर के सामने स्थित राजा रुद्र प्रतापदेव् टाऊन क्लब और वाचनालय का लोकार्पण किया, जिसका जीर्णोद्धार और नवीनीकरण का कार्य लगभग 43 लाख रुपए की लागत से किया गया है।
इस दौरान उन्होंने हल्बी एवं गोंडी भाषा मे प्रकाशित पुस्तक बालीफूल का विमोचन किया। इसके अलावा उन्होंने बस्तर की पारंपरिक लोककथा पर बनने वाली फिल्म मुंदरा मांझी की शूटिंग का क्लैप देकर शुभारंभ भी किया। श्री बघेल ने कोरोना काल मे बेहतर शैक्षणिक दायित्वों का निर्वहन करने वाले 36 शिक्षकों को भी शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर इस अवसर पर सम्मानित किया।

 

मुख्यमंत्री ने टाऊन क्लब का अवलोकन कर नवीनीकरण के कार्य की सराहना की। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधि एवं युवोदय के वालंटियरों के साथ बस्तर के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर सांसद दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, महापौर सफीरा साहू, क्रेडा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद एवं संभगायुक्त श्याम धावड़े, आईजी श्री सुंदरराज पी, कलेक्टर  रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिश अधिछक जितेंद्र मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   खुशहाल होता 'छत्तीसगढ़' : मुख्यमंत्री के विभागों से संबंधित व्यय के लिए 12681 करोड़ 75 लाख 82 हजार रूपए की अनुदान मांगें पारित, CM भूपेश बघेल बोले : "तीन सालों में लोगों के जीवन में आया बड़ा बदलाव, आजीविका के खुले नये द्वार"

 

 

 

 

 

You Missed