प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 27 जनवरी 2022
छत्तीसगढ़ के मौजूदा सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के बीच ट्वीटर वार देखने को मिल रहा है । दरअसल, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने पहले ट्वीट करते हुए लिखा था कि – छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है?
शायद ही किसी राज्य में ऐसा होता हो कि निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के के- डिपॉजिट में जमा करने कहा जाए।
3 साल में 51000 करोड़ से अधिक का कर्ज, फिर भी ये स्थिति।@bhupeshbaghel जी ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ATM बना दिया है।
छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है?
शायद ही किसी राज्य में ऐसा होता हो कि निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के के- डिपॉजिट में जमा करने कहा जाए।
3 साल में 51000 करोड़ से अधिक का कर्ज, फिर भी ये स्थिति।@bhupeshbaghel जी ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ATM बना दिया है। pic.twitter.com/pw6IST8BJH
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 27, 2022
पूर्व सीएम के इस ट्वीट के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट के जवाब देते लिखा कि – चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए हैं?
चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए हैं? https://t.co/TgerlnI8gg pic.twitter.com/XeGVjCNGUM
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 27, 2022
आपको बताते चले कि छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों में बजट पेश होने वाला है । ऐसे में सरकार ने निगम,मंडल और प्राधिकरणों के बैंक में जमा राशियों को तत्काल छत्तीसगढ़ शासन के के-डिपॉजिट में जमा करने कहा है ।
इसी मुद्दे को लेकर पहले पूर्व सीएम ने ट्वीट किया फिर उसका जवाब मौजूदा सीएम ने दिया ।