17 Apr 2025, Thu 7:59:26 AM
Breaking

ट्वीटर वार : पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट पर CM भूपेश बघेल का ट्वीट कर जवाब – चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए हैं?

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ के मौजूदा सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के बीच ट्वीटर वार देखने को मिल रहा है । दरअसल, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने पहले ट्वीट करते हुए लिखा था कि – छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है?

 

शायद ही किसी राज्य में ऐसा होता हो कि निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के के- डिपॉजिट में जमा करने कहा जाए।

3 साल में 51000 करोड़ से अधिक का कर्ज, फिर भी ये स्थिति।@bhupeshbaghel जी ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ATM बना दिया है।

पूर्व सीएम के इस ट्वीट के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट के जवाब देते लिखा कि – चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए हैं?

आपको बताते चले कि छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों में बजट पेश होने वाला है । ऐसे में सरकार ने निगम,मंडल और प्राधिकरणों के बैंक में जमा राशियों को तत्काल छत्तीसगढ़ शासन के के-डिपॉजिट में जमा करने कहा है ।

पढ़ें   CG कांग्रेस के विधायक ने राहुल गांधी को बताया राष्ट्रपुत्र : वरिष्ट विधायक सत्यनारायण शर्मा ने की राहुल की तारीफ, बोले : ".....राहुल गांधी ने भाजपा की नींव हिला दी, तो वे राष्ट्रपुत्र हुए..."

इसी मुद्दे को लेकर पहले पूर्व सीएम ने ट्वीट किया फिर उसका जवाब मौजूदा सीएम ने दिया ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed