12 May 2025, Mon 7:16:38 PM
Breaking

हत्यारा गिरफ्तार : पैसे को लेकर दादा की कर दी हत्या, हत्या करने वाले पोते को बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा

सूरजपुर, 27 जनवरी 2022

26 जनवरी को ग्राम बसदेई (भण्डारपारा) निवासी लाली सिंह ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव का भैयालाल 25 जनवरी को इसके घर आया और बोला कि घर वाले पैसा मांग कर झगड़ा करते है मैं तुम्हारे घर में रहूंगा। 26 जनवरी के शाम करीब 8.30 बजे भैयालाल का नाती सुनील इसके घर आया और भैयालाल को बोला कि मुझे उधारी पैसा वापस देना है बैंक से पैसा निकालकर दो कहते हुए गाली-गलौज कर डण्डा से सिर में प्राणघातक प्रहार कर उसकी हत्या कर दिया। रिपोर्ट पर चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर अपराध क्रमांक 43/22 धारा 302, 460 भादवि का अपराध पंजीबद्व किया। मामले की सूचना पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस ने आरोपी सुनील सिंह को उसके गांव से पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि पिता की मृत्यु बीमारी के कारण वर्ष 2021 हुआ जिनके उपचार के लिए 1 लाख रूपये उधार लिया था, इस वर्ष यह और इसके भाई ने मिलकर खेती किए थे और धान का पैसा बाबा के खाता में आया था उधार का पैसा पटाने के लिए कई बार पैसा मांगा तो बाबा देने से इंकार कर दिया जिस कारण आवेश में आकर बाबा भैयालाल को डण्डा से सिर में मारकर हत्या कर दिया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त कर आरोपी सुनील सिंह पिता स्व. राजेश सिंह उम्र 21 वर्ष को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।

पढ़ें   कोरबा : शालेय राज्य स्तरीय ताईक्वांडो मे जशपुर को 2 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदक मिले, आयुष यादव और प्रतीक बड़ा का नेशनल ताईक्वांडो के लिए चयन

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, महेन्द्र यादव, थॉमस मिंज, आरक्षक देवदत्त दुबे, सुरेश साहू, गोरेश्वर, महेन्द्र प्रताप सिंह व अमरेश दुबे सक्रिय रहे।

Share

 

 

 

 

 

You Missed