16 Apr 2025, Wed 11:21:08 AM
Breaking

लोकार्पण : उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कोर्रा नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया लोकार्पण

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 27 जनवरी 2022

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज सुकमा जिले के ग्राम कोर्रा में 40.34 लाख रूपए की लागत से निर्मित नवीन उप-स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया। इस नवीन भवन में चिकित्सा कक्ष, इंजेक्शन रूम, मरीजों के लिए बिस्तर सहित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। मंत्री लखमा ने भवन का अवलोकन कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से चर्चा कर सेवाभाव और समर्पण के साथ ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश दिया।

 

उद्योग मंत्री लखमा ने इस अवसर पर सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित समस्त ग्राम कोर्रा वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है की ग्राम कोर्रा में पूर्व से ही उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है, पुराने भवन के जर्जर होने के कारण ग्राम वासियों ने नवीन भवन की मांग रखी थी, जिसे आज मंत्री लखमा ने पूर्ण कर दिया। उन्होंने सभी ग्रामवासियों को स्वास्थ्य केंद्र में आकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कोर्रा सरपंच भीमा कुंजामी ने नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए समस्त ग्रामवासियों की ओर से मंत्री लखमा के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसडीएम सुकमा प्रीति दुर्गम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.बी.पी. बनसोड सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   नई दिल्ली में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात: छत्तीसगढ़ के पर्यटन विकास के लिए 200 करोड़ रुपये के महत्वाकांक्षी प्रस्तावों पर हुई चर्चा, बोले- "छत्तीसगढ़ में पर्यटन विकास को मिलेगी नई गति"

 

 

 

 

 

You Missed