24 Apr 2025, Thu
Breaking

राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने ली पदाधिकारियों की बैठक, शिवप्रकाश बोले : “ज़मीनी स्तर पर जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा को मुखर और सक्रिय रहने की जरूरत”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 जनवरी 2022

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने ज़मीनी स्तर पर जनहित के मुद्दों को लेकर पार्टी को मुखर और सक्रिय करने पर बल दिया है। शिवप्रकाश शुक्रवार को राजधानी में कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा व मोर्चा-प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों और ज़िला पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने भी मार्गदर्शन किया।

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने माइक्रो डोनेशन, मन की बात और सरल पोर्टल विषयों पर मार्गदर्शन किया। । पार्टी पदाधिकारियों को टोली बनाकर प्रत्येक बूथ स्तर तक पहुँचना होगा। शक्ति केंद्रों व बूथ स्तर पर पार्टी के संगठनात्मक ढाँचे और मज़बूत व सक्रिय बनाने पर चर्चा हुई। इसी तरह विधानसभा स्तर पर जनहित से जुड़े मुद्दों और प्रदेश सरकार की विफलताओं को लेकर आंदोलनात्मक गतिविधि को और तेज़ी देने पर उन्होंने बल दिया। संगठन विस्तार की योजना पर बातचीत की गई । बैठक में 11 से 20 अप्रैल तक बूथ सम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसी तरह 30 जनवरी को गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर 11:30 बजे प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम सुनना , आगामी 01 फ़रवरी को केंद्रीय बज़ट और अगले दिन 02 फ़रवरी को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर आहूत गोष्ठियों का प्रदेश व ज़िला कार्यालयों में बड़ा स्क्रीन लगाकर प्रदर्शन करना है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में अब तक 26.04 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी : धान खरीदी के एवज में 5.49 लाख किसानों को 5994.82 करोड़ रूपए का भुगतान, शिकायत एवं निवारण के लिये हेल्प लाइन नंबर 0771-2425463 जारी

 

 

 

 

 

You Missed