अनुकरणीय : FB पर पोस्ट पढ़कर गृहमंत्री ताम्रध्वज ने तत्काल लिया स्टेप…संवेदनशीलता का परिचय देते जाना घायल जवान का हाल…ज़िम्मेदारी का एहसास कराती रिपोर्ट पढ़िये

Latest TRENDING छत्तीसगढ़ रायपुर

मीडिया24 कंटेंट डेस्क, रायपुर | 04 फरवरी, 2021

वैसे तो सोशल मीडिया पर वीवीआइपी और जनप्रतिनिधि कई तरह के पर्व और त्योहारों और गतिविधियों पर अपडेट देते नजर आते हैं। लेकिन कई बार यही जनप्रतिनिधि संवेदनाओं का जिम्मेदारी भरा उदाहरण पेश करते भी नजर आते हैं।

Photo : दुर्घटना में घायल जवान

ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है, छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने। दरअसल रायपुर के माना क्षेत्र में गुरुवार को ट्रैफिक जवान विष्णुप्रसाद निषाद के ऊपर कार चढ़ा देने की घटना सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। इसमें जिक्र किया गया था कि किस तरह से ट्रैफिक पुलिस के जवान गर्मी और ठंड के मौसम में भी लोगों की सुरक्षा को लेकर के तैनात रहते हैं, लेकिन कई लोग लापरवाही पूर्वक गाड़ियां चला कर ऐसे जवानों को तकलीफ दे देते हैं।

 

 

 

 

ऐसे में सोशल मीडिया के इस पोस्ट के बाद छत्तीसगढ़ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस घटना में घायल जवान का तत्काल हालचाल जाना और उनके बेहतर इलाज हेतु संबंधित अस्पताल के प्रबंधन को निर्देश भी दिये। जानकारी के मुताबिक जवान का ईलाज रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में जारी है।

 

Facebook में लिखी गई ये बात
ऐसे में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की संवेदनशीलता को लेकर के लोग सोशल मीडिया में अपनी बात लिख रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर और सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार योगेश मिश्रा लिखते हैं ‘“ये संवेदनशीलता बहुत आवश्यक है…
कुछ देर पहले माना क्षेत्र में एक ट्रैफिक जवान के साथ हुई दुःखद घटना की जानकारी कुछ देर पहले मैंने Facebook पर पोस्ट साझा किया था।
पोस्ट को गृहमंत्री के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और बताया कि ‘आपके पोस्ट के बाद तत्काल गृहमंत्री ने जवान के उपचार हेतु जानकारी ली है।’ अभी जानकारी मिली है कि माना क्षेत्र में घायल ट्रैफिक जवान के उपचार के विषय में संवेदनशील गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रामकृष्ण हॉस्पिटल के डॉक्टर संदीप दवे से फोन पर चर्चा की तथा उन्हें घायल जवान के बेहतर इलाज हेतु कहा। मीडिया पर लोग तरह-तरह के सवाल खड़े करते रहे हैं। पर वर्तमान समय में मीडिया की ताकत के साथ ही सोशल मीडिया की ताकत काफी प्रबल और प्रभावी हम सबको समय-समय पर महसूस होती रही है।
विभाग के मुखिया के नाते गृहमंत्री Tamradhwaj Sahu जी ने जिस संवेदनशीलता का तात्कालिक परिचय दिया और जवान का हाल जानकर उनके बेहतर ईलाज हेतु निर्देश दिये, वो सराहनीय है। सोशल जवाबदारियों से घिरे प्रत्येक जनप्रतिनिधियों को अपने से सम्बंधित सोशल गतिविधियों पर ऐसा पहल करना चाहिये। इस वाकये पर गृहमंत्री की संवेदनशीलता अनुकरणीय है।” ऐसे में एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता की खूबसूरती सामने आई है और लोग अपील कर रहे हैं कि हर जनप्रतिनिधि को ऐसी ही जिम्मेदारी के साथ में और इतनी संवेदनशीलता के साथ में स्टेप लेने चाहिए।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के किसानों को मिला 6281 करोड़ रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण