छात्रावास में मौत का मामला : हरीश साहू ने की पटेवा कन्या छात्रावास को किरण दीवान के नाम से किये जाने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

दीपक यादव

महासमुंद, 29 जनवरी 2022

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन ध्वजा रोहण कार्यक्रम के उपरांत संध्या ध्वज निकालते जिले में शासन प्रशासन की गंभीर लापरवाही के चलते ग्राम पटेवा में स्थित शासकीय बालिका छात्रावास में कुमारी किरण दीवान पिता मनहरण दीवान निवासी ग्राम उलबा तहसील जिला महासमुन्द का आकस्मिक निधन अत्यंत पीड़ा दायक है, जिस घटना के जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर शासन और प्रशासन द्वारा छात्रावास अधीक्षिका को सिर्फ बर्खास्तगी की कार्यवाही करके मामले में पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है जो कतई उचित नही है।

 

 

 

जोगी जनता कांग्रेस(जे) के लोकसभा अध्यक्ष हरीश साहू ने उनके परिजन के साथ तथा उनके उलबा ग्राम वासियो से मिल कर उनसे चर्चा कर ढांढस बनाते हुए उनको सुना और बताया कि जिस छात्रावास में गरीब आदिवासी बालिका का निधन हुआ उस छात्रवास का नाम उस बालिका के नाम से किये जाने की मांग तथा मृत बालिका के छोटे भाई को शासकिय नौकरी में रखने की बात कही वही ये मांग पीड़ित परिवार व ग्रमीणों ने रखा जिसमे महासमुन्द लोकसभा के युवा हरीश साहु ने सरकार को घेरते हुए कहा कि अन्य उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यो में भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में पचासों लाख तक का मुआवजा दिया है और अपने राज्य के गरीब आदिवासी बालिका के परिजनों को मात्र पांच लाख देना अत्यन्त पीड़ा दयाक और भूपेश बघेल की दोहरी चरित्र को दरसाती और उनके आदिवासी छत्तीसगढ़हियो के ऊपर लगाव व सहानभूति करने का दिखावा करने का चरित्र का उजागर करती हैं तथा साहू ने अपनी मांग रखते हुये अपने माँग पत्र में कहा कि पीड़ित परिवार वाले को पचास लाख की देने वा सरकारी नौकरी तथा छात्रवास वो बालिका के नाम से करने की मांग को प्रमुखता से रखते हुये महासमुन्द के कलेक्टर नीलेश छिरसागर से चर्चा कर कलेक्टर को छत्तीसगढ़ के राज्य पाल महामहिम मति अनुसुइया उइके को तथा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को व छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव व शिक्षा व बाल कल्याण आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंप कर कहा कि यदि मांग पूरा नही किया गया तो ग्राम वासियो तथा परिजनों के साथ रोड़ में आकर लड़ाई लड़ने को बाध्य हो जयेंगे तथा भूपेश बघेल को अपने पद से इस्तिफा की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ने की बात को लेकर सभी ग्रामीण हामी भरे जिसमे सामिल मुख्य ग्रामीण ग्रामीण गांव के सरपंच हीरा दिनेश्वर साहू पूर्व सरपंच संतोष साहू , प्रशांत सोनवानी ,पिला ध्रुव ,रज्जु दीवान,दयालदास मानिकपुरी,मदन दीवान,तेज राम दीवान,लखन ,भोज दीवान,प्रमोद साहू,रामप्रसाद पटेल,मोहन ध्रुव,जितेंद्र गृतलाहरे,शंकर साहू, रामलाल ध्रुव थे।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 'श्री कृष्ण जन्मस्थान समाचार पत्र' पुस्तक का किया विमोचन