CG बड़ी और मार्मिक खबर : अरपा नदी में पिकनिक मनाने गए शिक्षिका और बेटे की पानी में डूबकर मौत, परिवार के इकलौते चिराग को खो देने से परिवार का बुरा हाल, बड़ा सवाल – क्या रेत के अवैध उत्खनन ने ली जान?

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 30 जनवरी 2022

न्यायधानी बिलासपुर के अरपा नदी में पिकनिक मनाने गए मां और बेटे की नदी में डूबे से मौत हो गई । मृतक शिक्षिका अपने पति, बहन – दामाद, और बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए अरपा लोफंदी में निर्माणाधीन ब्रिज के पास पिकनिक मनाने गई थी । मां और बेटे नदी पार पार करते समय नदी की गहराई में समा कर डूब गए । उन्हें तैरना नहीं आता था । इस घटना के दौरान कुछ ही दूर में एक अन्य परिवार की महिला व बच्चे में डूब गए थे, जिन्हें बचा लिया गया । जानकारी के अनुसार जरहाभाठा निवासी अनिल मसीह जमीन खरीदी-बिक्री का काम करते हैं । उनकी पत्नी स्मिता लाल जरहाभाटा के राजीव गांधी चौक स्थित नवीन प्राथमिक शाला में शिक्षिका थीं ।

 

 

 

अनिल और उसके साढू भाई पूरे परिवार सहित लोफंदी स्थित अरपा नदी में बन रहे पूल के पास गए थे । पति अनिल और परिवार के अन्य सदस्य नदी पार करके टापू में बैठकर खाने की तैयारी कर रहे थे । घटना तकरीबन दोपहर 3:30 बजे की है । इधर पीछे-पीछे स्मिता और उनका बेटा आदेश अरव लाल (14) नदी पार कर टापू की तरफ जा रहे थे । तभी दोनों अचानक गहराई में चले गए और डूबने लगे । उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर अनिल उन्हें बचाने के लिए दौड़ा । लेकिन, तब तक स्मिता और उनका बेटा डूब चुके थे । अनिल ने जैसे तैसे उनको बाहर निकाला ,तब तक मां और बेटे काल के गाल में समा गए थे ।

पढ़ें   बयान पर 'बवाल' : कंगना रनौत के बयान पर रायपुर में शिकायत, CM भूपेश बघेल बोले : "देश के महापुरुषों का अपमान किया....देश से माफी मांगनी चाहिए"
स्मिता और बच्चे का शव

डूबते हुए मां – बेटे को पति ने बचाया

बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान ही प्रियंका कश्यप अपने पति व अन्य लोगों के साथ पिकनिक मनाने गई थी । जहां पर मृतक स्मिता अपने बच्चे के साथ डूब रहीं थी । वहां से कुछ दूर में प्रियंका अपने बच्चे को लेकर गई थी । प्रियंका और बच्चा भी डूबने लगे लेकिन पति ने आवाज सुनी और दोनो को बचा लिया ।

 

CIIMS भेजा गया दोनों का शव

इस घटना के बाद मृतिका स्मिता और उसके बच्चे का शव बिलासपुर के सिम्स अस्पताल भेजा गया । दोनों का शव देखकर परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे ।

मृतक आवेश

घर का इकलौता चिराग तब आवेश

हादसे में काल के गाल में समा गया युवक परिवार का इकलौता चिराग था । एक साथ मां और बेटे के जाने से परिवार और मोहल्ले में गम का माहौल है ।

बड़ा सवाल – क्या रेत के अवैध उत्खनन ने ली जान?

बताया जा रहा है कि जिस जगह मां और बेटे की मौत हुई ठीक उसी जगह रेत का अवैध उत्खनन चलता है । जानकारी के मुताबिक रेत का अवैध उत्खनन करने वाले किसी से डरते नहीं है । ऐसे में सवाल यहीं खड़े होता है कि क्या रेत के अवैध उत्खनन ने इन दोनों की जान ली है..? सवाल गंभीर है, अब शायद इसका जवाब जिला प्रशासन दें ।

 

Share