6 Apr 2025, Sun 1:38:48 PM
Breaking

CG मौसम अलर्ट : बिलासपुर के साथ कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना, रायपुर में हल्की बारिश के आसार, आज शाम से मौसम में आएगा परिवर्तन, पढ़ें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम?

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ में आज और कल मौसम में परिवर्तन देखने मिलेगा । मौसम विभाग ने कहा है कि आज शाम से मौसम में बदलाव देखने मिल सकता है । दरअसल, हवा की दिशा में बदलाव होने की वजह से गुरुवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार हैं। रायपुर समेत मध्य इलाके में बादल रहने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। अभी प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से हवा आ रही है, जिसकी वजह से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान एक डिग्री ज्यादा और रात का न्यूनतम पारा सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। बुधवार को हवा की दिशा दक्षिण होते ही इसमें तेजी से बढ़ोतरी होगी और गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर भी प्रदेश में नजर आएगा।

 

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक बारिश का मुख्य क्षेत्र उत्तर हो सकता है। इसका थोड़ा प्रभाव रायपुर समेत आसपास के मध्य इलाके में भी देखने मिल सकता है। शुक्रवार से मौसम में पुन: बदलाव का अनुमान है और हवा की दिशा फिर से बदलने की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट की स्थिति बन सकती है। आपको बता दे कि पिछले चौबीस घंटे में बलरामपुर में सबसे कम 7। 1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था। अंबिकापुर को छोड़कर प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरोें में न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया गया है, जो सामान्य से अभी भी कम है।

Share
पढ़ें   मायावती ने आरक्षण के मामले में कांग्रेस -भाजपा पर जमकर निशाना साधा

 

 

 

 

 

You Missed