प्रमोद मिश्रा
रायपुर,07 फरवरी 2022
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, अमोदी पंजीयन क्रमांक 204 के उपार्जन केंद्र अमोदी में अंतिम धान खरीदी दिवस में कोई भी आवक नहीं हुआ । धान खरीदी वर्ष 2021-22 में उपार्जन केन्द्र अमोदी में 959 पंजीकृत कृषकों से कुल 38349.20क्विं धान खरीदी किया गया है। समिति के द्वारा कृषकों से रकबा समर्पण 20.532हे.कराया गया है। इस तरह धान खरीदी सफलता पूर्वक, निर्विवाद एवं शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ जिसमें धान खरीदी नोडल अधिकारी, समिति के कर्मचारियों,हेमालों व क्षेत्र के किसानों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। धान खरीदी का समापन के अधिकृत अधिकारी राजकुमार तिवारी सचिव कृषि उपज मंडी कसडोल , धान खरीदी नोडल अधिकारी पूर्णिमा साहू, समिति प्रबंधक मनीराम कैवर्त एवं आपरेटर महेश कुमार कैवर्त ,संचालक सदस्य व मोकरदम रामचरण साहू के सानिध्य में सामूहिक हस्ताक्षर कर किया गया। साथ में उपार्जन केन्द्र अमोदी के कर्मचारी गण किरण कुमार श्रीवास लिपकीय सहायक,भीखम साहू, सुरेन्द्र साहू, सुमित्रा दिव्य विक्रेता एवं प्यारे लाल यादव प्रोसेस सर्वर/भृत्य सभी की उपस्थिति रही।
कृषकों ने उपार्जन केंद्र में अपने अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि उपार्जन केंद्र में उन्हें किसी भी प्रकार कि कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ा समय पर टोकन प्राप्त हुआ , टोकन दिनांक में धान बिक्री हेतु लाने पर समय पर तौल हो रहा है , 3 दिवस के अंतर्गत धान कि राशि कृषकों के खाते में जमा हो रही है , बारदाना कि राशि भी खाते में जमा हो गई है, इस वर्ष असमायिक वर्षा के कारण 7 दिवस और धान खरीदी कि समय सीमा बढ़ाई गई जिसमें सभी पंजीकृत कृषकों का सुगमता से धान उपार्जन केंद्र में टोकन के आधार पर धान विक्रय हुआ इसके लिए “किसान हितैषी “राज्य सरकार” को बहुत बहुत धन्यवाद, आभार एवं साधुवाद।