8 May 2025, Thu 9:16:28 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में शादी पंडाल में पहुँचकर चाकू चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों का निकाला गया जुलूस

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 फरवरी 2022

राजधानी रायपुर में फटाके फोड़ने को लेकर हुआ विवाद हत्या करने के प्रयास तक पहुँच गया । शादी के पंडाल में चाकू चलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला । जानकारी के मुताबिके प्रार्थी टेकराम साहू ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दुर्गा नगर में रहता है तथा कारपेंटर का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 12.02.2022 को अपनी बडी मम्मी के लडके भरत की शादी में खपराभट्ठी मोवा आया था। शाम को प्रार्थी का भांजा निखिल साहू शादी में फटाका फोड़ रहा था तभी तरूण नगर का दिलकश खान प्रार्थी के भांजे को बोला कि मैं भी फटाका फोडूंगा उसके द्वारा मना करने पर दिलकश ने निखिल साहू के साथ मारपीट किया और दिलकश ने हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से प्रार्थी पर प्राण घातक हमला किया जिससे प्रार्थी के पास खडे़ लखन साहू, देवेन्द्र साहू, पुनीत साहू, लक्की साहू, भरत साहू, बीच बचाव किये तो दिलकश एवं उसके साथी एक राय होकर प्रार्थी व बीच बचाव करने वालों पर चाकू, डण्डा से वार कर प्राण घातक हमला किये, जिससे लखन साहू को दांये आंख के पास, देवेन्द्र साहू के बायें पैर के पास, लक्की साहू के दाये आंख के पास एवं आंख के पास तथा भरत साहू के जांघ के पास गंभीर चोट लगी जिसके बाद दिलकश एवं उसके अन्य साथी वहां से फरार हो गये। आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 41/22 धारा 147, 148, 149, 294, 307 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पढ़ें   छत्तीसगढ़ : भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत, शादी से वापस लौटते वक्त कार हुई दुर्घटना का शिकार

https://youtu.be/fbcVikoaAxs

घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारी पंडरी के नेतृत्व में थाना पंडरी पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर घटना में संलिप्त आरोपी दिलकश अली, साईमन सिंह, आशीष बघेल, अविनाश सोनी, शाहिल अली एवं विधि के साथ संघर्षरत एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग धारदार/बटनदार चाकू एवं डण्डा जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

01. दिलकश अली पिता हुमायूं अली उम्र 21 साल निवासी तरूण नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

02. शाहित अली पिता हुमांयू अली उम्र 20 साल निवासी तरूण नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

03. साईमन सिंह उर्फ जीत्तू पिता सुभाष सिंह उम्र 19 साल निवासी खराभट्ठी थाना पंडरी रायपुर।

04. आशीष बघेल पिता सनातन बघेल उम्र 18 साल निवासी खराभट्ठी थाना पंडरी रायपुर।

05. अविनाश सोनी उर्फ नंदी पिता सोनकर सोनी उम्र 18 साल निवासी खराभट्ठी थाना पंडरी रायपुर।

06. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।

Share

 

 

 

 

 

You Missed