छत्तीसगढ़ : कोरोना के 482 नए केस,एक्टिव मरीजों की संख्या 3090; पॉजिटिविटी दर 9.34 फीसदी पहुंची

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, रायपुर 25 अप्रैल 2023

छत्तीसगढ़ दो दिनों बाद फिर एक बार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 482 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या 3090 हो गई है। मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच में तेजी बताई जा रही है।

प्रदेश में अब पॉजिटिविटी दर 9.34 प्रतिशत हो गई है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, राजनांदगांव, सरगुजा में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

 

 

 

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए जिलेवार आंकड़े।

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए जिलेवार आंकड़े।

अब जानिए कहां कितने केस मिले

सबसे ज्यादा 85 मामले राजधानी रायपुर में मिले हैं। इसके बाद राजनांदगांव से 40 मरीजों की पुष्टि हुई है। दुर्ग में 36, बिलासपुर में 34, कांकेर में 30, कबीरधाम में 27, बीजापुर में 25, सरगुजा में 22, बालोद में 21, महासमुंद और बेमेतरा में 18-18 मामले, धमतरी में 17, जशपुर में 14, रायगढ़ में 13, जांजगीर चांपा में 12,कोरिया और कोरबा में 11-11 सूरजपुर में 10, बलौदा बाजार में 9, गरियाबंद और दंतेवाड़ा में 7-7 गौरेला -पेंड्रा- मरवाही ,बस्तर और बलरामपुर में 4-4 मरीज मिले हैं। नारायणपुर में 3 मरीजों की पुष्टि हुई है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में क्या कम होगा वैट? : अब तक यूपी सहित 23 राज्यों ने कम किया वैट, छत्तीसगढ़ की जनता को भी राहत का इंतजार, जनता बोली - 2800 रुपये में धान ले सकती सरकार, तो पेट्रोल और डीजल पर भी सरकार कम करे वैट