भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा में मुख्यमंत्री ने पाम-बेलाजियो अपार्टमेंट मोवा के सामने 1000 सीटर गारमेंट फैक्ट्री का किया भूमिपूजन, 15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली फैक्ट्री में एक हज़ार महिलाओं को मिलेगा रोजगार

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर

*भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 अप्रैल 2023

 

 

 

रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मोवा स्थित पाम-बेलाजियो अपार्टमेंट के सामने 1000 सीटर गारमेंट फैक्ट्री का भूमिपूजन किया। शहरी आजीविका आवर्धन हेतु महिला गारमेंट फैक्ट्री में कोई भी महिला जिन्हें बेसिकली टेलरिंग का ज्ञान है,ऐसी महिलाएं यहाँ काम कर संकेंगी तथा ऐसी महिलाएं भी जिन्हें सिलाई कार्य सीखना है उन्हें यहाँ ट्रेनिंग के बाद कार्य दिया जाएगा।इसकी लागत करीब 15 करोड़ रुपए होगी।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे,रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा,नगर निगम रायपुर महापौर एज़ाज़ ढेबर,जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा,नगर निगम सभापति प्रमोद अग्रवाल,अन्य जनप्रतिनिधिगण,कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल,निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

शहरी आजीविका आवर्धन हेतु रायपुर नगर निगम द्वारा महिला गार्मेट फैक्ट्री स्थापना कार्य रायपुर ग्रामीण विधानसभ क्षेत्र में किया जा रहा है। इस गार्मेट फैक्ट्री में 1000 सिलाई मशीने लगाकर अपनी मेहनत व शासन के सहयोग से कपड़ों का एक ऐसा ब्रांड तैयार करेंगे, जिससे महिलाओं को रोजगार के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। इसके तहत जो योजना तैयार की गई है। उसके अंतर्गत कपड़ों की फैक्ट्री तैयार करने के लिए महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

देश की बड़ी रेडिमेंट कंपनियों के साथ रायपुर नगर निगम टाई-अप करेगा ये बड़ी कंपनियां इस फैक्ट्री को रॉ मटेरियल उपलब्ध कराएगी और तैयार होने वाले गार्मेट्स की खरीदी करेगा। बड़ी तादाद में तैयार होने वाले कपड़ों के लिए इस फैक्ट्री में कटिंग, सिलाई, पैकेजिंग आदि के अलग-अलग डिपार्टमेंट होंगे। इससे न केवल रायपुर की महिलाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि गार्मेट्स के क्षेत्र में रायपुर बड़ा मुकाम हासिल करेगा। यहां तैयार होने वाले कपड़ों की लागत कम होने से महानगरों की तुलना में इन कपड़ों की मांग बढ़ेगी, जिससे रोजगार के नये आयाम विकसित होंगे। रायपुर नगर निगम ने इस फैक्ट्री को पी.पी.पी. मॉडल पर संचालित करने का निर्णय लिया है।

Share
पढ़ें   सीएम साय आज MP दौरे पर : कटनी और पन्ना जिले में जनसभा को करेंगे संबोधित