राज्यों में विधानसभा चुनाव : गोवा, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में हो रहे विधानसभा के चुनाव, 10 मार्च को होगी मतगणना

Exclusive Latest उत्तरप्रदेश बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

नेशनल डेस्क, 14 फरवरी 2022

आज उत्तराखंड, गोवा और उत्तरप्रदेश में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं । उत्तराखंड में 70, गोवा में 40 और उत्तरप्रदेश के 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं । उत्तराखंड में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी है,तो वहीं गोवा में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला देखा जा रहा है, हालांकि आम आदमी पार्टी ने भी इस बार गोवा में अपनी दावेदारी पेश की है । उत्तरप्रदेश में मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच ही है ।

 

 

 

उत्तरप्रदेश के 403 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 7 चरणों में संपन्न होने है । अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा,तो पांचों राज्य(पंजाब,उत्तराखंड, गोवा,उत्तरप्रदेश,मणिपुर) के परिणाम 10 मार्च को आएंगे ।

उत्तरप्रदेश में सीधी लड़ाई बीजेपी और सपा के बीच ही नजर आती है । योगी आदित्यनाथ क्या इस बार अपनी जादू बरकरार रख पाते है, देखने वाली बात होगी । यूपी में आज जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं वो सभी सीटे मुस्लिम बाहुल्य इलाके से आते हैं । जिन सीटों में चुनाव हो रहा उनमें सहारनपुर,बिजनौर,मुरादाबाद,संभल, अमरोहा,रामपुर,बरेली, बंदायू और शाहजहांपुर जिले के 55 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है । आज इस चुनाव में लगभग 2 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ : किसी भी दुकान से यूनिफॉर्म खरीद सकते हैं स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थी, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने किया आदेश जारी