CG में सत्ता का रौब दिखाना पड़ा महंगा : कांग्रेस नेता पर पुलिस ने किया FIR दर्ज, पुलिस को अपशब्द कहने वाले नेता की तलाश में पुलिस

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

बालोद,17 फरवरी 2022

सत्ता का अहंकार दिखाना अब कांग्रेस नेता को भारी पड़ता नजर आ रहा है । आज बालोद से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें नेता जी आरक्षकों को गाली देते नजर आ रहें हैं । अब नेता जी की तलाश में पुलिस लग गई है । दरअसल, इस मामले में बालोद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस का सचिव बताने वाला एक कांग्रेसी नेता अपनी लकड़ी के पकड़े जाने पर अफसरों पर भड़क पड़ा था। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 294, 186, 353 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

 

 

 

बालोद पुलिस द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति

क्या है पूरा मामला?

आज जो वीडियो वायरल हुआ उसके मुताबिक कुछ दिन पहले देवरी बंगला पिनकापार क्षेत्र में पुलिस कर्मियों ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को रोका। पुलिस कर्मचारी आगे की जांच कर कुछ कार्रवाई कर पाते इससे पहले ही चार पहिया वाहन में अपने आप को प्रदेश कांग्रेस का पदाधिकारी बताते हुए एक नेता पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों पर जमकर गालियां बरसाना शुरू कर देता है। कांग्रेसी नेता ने वायरल वीडियो में तो यहां तक कह डाला कि सत्ता हमारी है, हमारी चलेगी, हम जो बोलेंगे वही होगा।

वीडियो में इतने अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है कि हम आपको वीडियो भी दिखा नहीं सकते ।

Share
पढ़ें   चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज : पत्नी ने लगाया मारपीट करने का आरोप, पत्नी का आरोप - 'दूसरी महिला को घर लेकर आते हैं, मना करने पर करता है मारपीट'