11 May 2025, Sun 1:50:01 AM
Breaking

CG में गैंगरेप : शादी समारोह में गई नाबालिग आदिवासी किशोरी से गैंगरेप, 5 लोगों ने किशोरी को अगवा कर दिया घटना को अंजाम

■ नाबालिग आदिवासी किशोरी से 5 लोगों ने किया गैंगरेप

प्रमोद मिश्रा

जशपुर, 20 फरवरी 2022

 

जशपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां 5 लोगों ने एक नाबालिग आदिवासी किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया है । मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना के सरहदी ईलाके पंडरापाट का है, जहां शादी समारोह में शामिल होने गई आदिवासी किशोरी को शादी स्थल से अगवा कर गैंगरेप किया गया। किशोरी ने बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने नृशंसता से हमला भी किया। थाने से तीस किलोमीटर दूर गाँव की निवासी और बेहद गरीब पृष्ठभूमि की आदिवासी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सत्रह फ़रवरी की रात को हुई और घटना की रिपोर्ट अगले दिन रात 9.23 पर दर्ज की गई है। पीड़िता सदमे में बताई गई है और चिकित्सकों की देखरेख में है।

पंडरापाट क्षेत्र के गाँव में आयोजित शादी समारोह में मौजुद किशोरी को रात को पाँच युवाओं के समूह बलपूर्वक उठाकर ले गया और विरोध करने पर बुरी तरह पीटते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया।

 

जशपुर पुलिस ने प्रकरण में पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर पर धारा 376(d),323,506,पोक्सो 4,6 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Share
पढ़ें   Parliament Special session: PM मोदी ने कहा- यह इमारत पीढ़ियों को प्रेरित करेगी, विदा लेना भावुक पल

 

 

 

 

 

You Missed