25 Apr 2025, Fri 9:31:20 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ में उठाईगिरी का वीडियो : पेट्रोल भराने आये किसान से 1 लाख रुपये की उठाईगीर, दो चोरों ने दिया घटना को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुआ वाकया

दीपक यादव

महासमुंद,20 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में झलप के पास छिलपावन गांव में पेट्रोल डलवाने गए किसान की मोटरसाइकिल की डिक्की से दो अज्ञात चोरों ने 1 लाख रुपये कीउठाईगिरी कर दी । महासमुंद झलप के पास छिलपावन पेट्रोल पम्प में यह घटना हुई है । किसान रमेश पिता आनंद डड़सेना ग्राम पचरी का रहने वाला है, रमेश अपने भाई का KCC पटाने के लिए बैंक से पैसे निकाल कर पेट्रोल पम्प में पेट्रोल डलवाने लाइन में खड़ा था तभी दो अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल की डिक्की में अपना हाथ साफ कर दिया ।हालांकि पूरी घटना पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, पुलिस कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की पतासाजी में जुट गई है । घटना महासमुंद जिले के पटेवा थाना क्षेत्र की है ।

 

देखें वीडियो

Share
पढ़ें   तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी : 9 जून को राष्ट्रपति भवन में होगा शपथ, गोधूलि बेला में शाम 6 बजे शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

 

 

 

 

 

You Missed