28 Apr 2025, Mon 11:18:49 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ : 62 गाँवों में विद्युत सप्लाई बंद करना पड़ा कार्यपालन अभियंता को महंगा, कार्यपालन अभियंता को किया गया निलंबित

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 फरवरी, 2022

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड ने पंखाजूर के 62 गांवों में विद्युत सप्लाई बंद करने की घटना को गंभीरता से लिया है। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक हर्ष गौतम ने पखांजूर के कार्यपालन यंत्री आरके चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 

गौरतलब है कि विगत दिनों कार्यपालन अभियंता के निर्देश पर पंखाजूर संभाग के 62 गांवों के विद्युत लाईन को बाधित किया गया था। गांव में 50 प्रतिशत से कम राजस्व वसूली के आधार पर पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के वर्ष 2000 के सर्कुलर के तहत विद्युत विच्छेदन किया गया था। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के गठन के बाद से सप्लाई कोड ही मूल आधार होता है। उक्त सप्लाई कोड के आने के बाद पूर्ववर्ती सरक्यूर्लर / नियम स्वतः ही समाप्त हो चुके हैं। कार्यपालन अभियंता के द्वारा जो कार्यवाही की गई है, उसे विभाग द्वारा विधि सम्मत न पाये जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं उनका निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यपालक निदेशक जगदलपुर निर्धारित किया गया है।

Share
पढ़ें   CM भूपेश बघेल ने लिखा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र, CM ने की मांग - कोरोना संक्रमण के उपचार में आने वाली दवाओं को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत करें अधिसूचित

 

 

 

 

 

You Missed