प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 21 फरवरी 2022
छत्तीसगढ़ में इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती की गई है । इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश 32 दिन का ही होगा । स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव सरोज उइके ने आदेश जारी बताया कि इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश 15मई से लेकर 15 जून (कुल 32 दिन) का रहेगा । यह नियम प्रदेश के तमाम शासकीय और प्राइवेट स्कूलों के साथ डी एड, बी एड और एम एड कॉलेजों में लागू होगा ।
आपको बताते चले कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र की समाप्ति 31 मार्च 2022 के बजाय 30 अप्रैल 2022 को समाप्त होगी । साथ ही नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 01 मई 2022 के स्थान पर 16 जून से प्रारंभ होगी ।
कोविड के घटते संक्रमण के कारण यह फैसला हो सकता है । आपको बताते चले की इस शिक्षा सत्र में कोविड के चलते पढ़ाई काफी प्रभावित भी हुई है । ऐसे में सरकार को लगता है कि इसकी भरपाई शिक्षा सत्र को आगे बढ़ाकर किया जा सकता है ।