बैलगाड़ी में सवार होकर निकला दूल्हा : रथ की तरह सजाई गई बैलगाड़ी, बैंड में जमकर नाचे बाराती, IPS अफसर दीपांशु काबरा ने भी की तारीफ

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

बालोद, 22 फरवरी 2022

शादी के सीजन में आपको दूल्हा कभी मर्सडीज में दिखेंगे, तो कभी बैलगाड़ी में दूल्हा अपनी बारात जाते दिखेंगे । ऐसा कम ही देखने और सुनने को मिले की कोई दूल्हा बैलगाड़ी में अपनी बारात लेकर निकले ।छत्तीसगढ़ के बालोद में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब एक दूल्हा अपनी बारात बैलगाड़ी में लेकर निकला। उसकी बैलगाड़ी को किसी रथ की ही तरह सजाया गया था। बारात में शामिल लोग बैंड में जमकर डांस कर रहे थे। जब रास्ते से ये बारात गुजर रही थी तब सबकी निगाहें इसी बारात पर थीं। बारात जिस जगह से निकली देखने लोगों की भीड़ से लग गई थी। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। दूल्हे की इस पहल की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

 

 

 

https://youtube.com/shorts/jcWmhoWIa0I?feature=share

आपको बता दे कि मालीघोरी निवासी राकेश देशमुख की बारात बैलगाड़ी से निकली। बताया गया कि राकेश की शादी उसी गांव में रहने वाली निर्मला देशमुख के साथ तय हुई थी। उसकी शादी 18 फरवरी को होनी थी। ऐसे में राकेश ने ये तय किया था कि वह अपनी बारात बैलगाड़ी में लेकर निकलेगा।

खेती किसानी करते हैं राकेश

18 फरवरी को राकेश की बारात उसके घर से बैलगाड़ी से ही निकली। इस बारात में परिवार के सदस्य के लोग के लोग के अलावा उसके रिश्तेदार भी शामिल हुए थे। साथ ही महिलाएं भी शामिल थीं। बच्चे तो बैंड में जमकर डांस भी कर रहे थे। लोगों ने बताया कि राकेश जब बैलगाड़ी से अपने ससुराल पहुंचे तो उनके ससुराल वालों ने उनका स्वागत किया। इसके अलावा शादी में जो लोग शामिल हुए थे। उन्होंने भी राकेश के इस पहल की जमकर तारीफ की। राकेश का परिवार खेती किसानी से जुड़ा हुआ है। राकेश भी खुद खेती किसानी ही करते हैं।

पढ़ें   गरियाबंद जिले के मैनपुर कुल्हाड़ीघाट पहाड़ी पर पुलिस ने किया नक्सली कैंप ध्वस्त

पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाना है

राकेश ने बताया कि ये परंपरा धीरे-धीरे खत्म होती जा रही थी। इसी वजह से मैंने बैलगाड़ी से बारात निकालने का फैसला किया था। राकेश ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ की पुरानी परंपरा को निभा रहा है। 35-40 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ में बैलगाड़ी से ही बारात जाती थी। मेरा मकसद है कि यह परंपरा आगे बढ़नी चाहिए।

IPS अफसर दीपांशु काबरा ने भी की तारीफ

इस दूल्हे की तारीफ आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने भी । दीपांशु काबरा ने अपने ट्वीटर एकाउंट में तारीफ करते हुए वीडियो शेयर कर लिखा कि –

.@BalodDist के राकेश, बैलगाड़ी में ही अपनी दुल्हन को लेने निकल पड़े.

आजकल शादियों में लग्ज़री कार, सजी-धजी घोड़ी-बग्गी एवं हेलीकॉप्टर में भी बारात लाने का ट्रेंड है.

पर राकेश जी की सिम्पलीसिटी और सादगी के क्या कहने…
बेहद प्रशंसनीय!

शादी की दिली मुबारकबाद

Share