17 Apr 2025, Thu 9:53:39 PM
Breaking

CM ने की विदेश मंत्री से बात : यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के नागरिकों के सकुशल रिहाई के लिए CM भूपेश बघेल ने किया विदेश मंत्री से अनुरोध, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिया CM को आश्वासन

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से यूकेन में फंसे प्रदेश छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सकुशल वापसी के लिए अनुरोध किया है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की । वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया है कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सकुशल वापसी यूक्रेन से होगी ।

 

आपको बताते चलें कि रूस और ईरान के बीच विवाद छिड़ा हुआ है । रूस ने यूक्रेन पर अटैक भी कर दिया है । ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने राज्य के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पहले हेल्पलाइन नंबर जारी कराया, फिर लगातार छत्तीसगढ़ के लोगों से जो यूक्रेन में फंसे हैं उनसे संपर्क कर उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनकी सकुशल वापसी के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और प्रयास भी अनवरत प्रयास कर रही है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की विदेश मंत्री से चर्चा

यूक्रेन में फँसे छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सकुशल वापसी हेतु किया अनुरोध

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने दिया मुख्यमंत्री को आश्वासन

Share
पढ़ें   सभी जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में खुलेंगे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र : श्याम बिहारी जायसवाल

 

 

 

 

 

You Missed