24 Apr 2025, Thu 10:05:42 PM
Breaking

लोकार्पण : संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने हाई स्कूल भवन व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण, नवधा रामायण कार्यक्रम में भी हुई शामिल

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 फरवरी 2022

आज बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरा में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक शकुन्तला साहू ने करीब 66 लाख रुपये की लागत से बने शासकीय हाई स्कूल भवन तथा 5 लाख से बने सामुदायिक भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने किया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वल्लित कर किया गया।इसके पश्चात स्कूल स्टॉफ व छात्रों द्वारा मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया । तत्पश्चात सम्माननित अतिथिगण ग्राम डोंगरा एवं पैंजनी में आयोजित श्री अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने प्रभु श्री रामचन्द्र जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि व विकास के लिए प्रार्थना की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शकुन्तला साहू ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है, इसके उदाहरण के रूप में गांव – गांव में नए स्कूल भवन का निर्माण हो रहा है। साथ ही जितने भी शासकीय विद्यालय है , वहां आवागमन की सुविधा को देखते हुए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के माध्यम से पक्की सड़को का निर्माण कराया जा रहा है।मुझे इस बात की खुशी हुई कि आज हाई स्कूल भवन के लोकार्पण में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। लोगों को संबोधित करते संसदीय सचिव ने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र का पूरा जीवन आदर्श से भरा हुआ है। रामायण हमें सत मार्ग पर चलने के लिए कहती है। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में भी उतारना है। जिस प्रकार भगवान श्री रामचंद्र जी ने सत्य और धर्म की राह पर चले उसी प्रकार हम सब को भी सत्य और सामाजिक एकता के भाव पर चलना है।

पढ़ें   सरगुजावासियों के लिए अच्छी खबर : अब सरगुजा से उड़ान भरेगी हवाई जहाज, डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन कार्यालय द्वारा मां महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर को उड़ान हेतु लाइसेंस जारी

ग्रामवासियों को मिली लाखों के विकास कार्यों की सौगात

संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने सरपंच व ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम पंचायत डोंगरा में हाई स्कूल में आहाता निर्माण हेतु 5 लाख, जथ्वाल वर्मा के घर से मोहित वर्मा के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 15 लाख, तालाब पार में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख तथा सार्वजनिक शौचालय के पास बोरखनंन कराने की घोषणा की।

इस अवसर पर गुरु दयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस लवन, देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस ब.बा.,सुकालू राम यदु प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस, प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु. जाती प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस, मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस लवन, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री , युवती वर्मा जनपद सदस्य, कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य, अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे संयुक्त सचिव जिला कांग्रेस ब.बा., विनोद अनंत, ओमप्रकाश प्रभुवा, लालाराम वर्मा, धर्मेंद्र खूंटे, संगीत कठोत्रे, बनवारी बारवे, कलीमुल्ला अंसारी, हिच्छा राम पैकरा सरपंच बाम्हनपुरी, सुरेश पैकरा सरपंच तिल्दा, राम प्रसाद वर्मा सरपंच चितावर,जीवराखन वर्मा सरपंच प्रतिनिधि जामडीह,मनोज कुमार टंडन सरपंच डोंगरा, शिव वर्मा उपसरपंच, धनकुमार अवधेलिया, रामरतन निर्मलकर, दुर्गाप्रसाद मानिकपुरी,महेश यादव, धनीराम अवधेलिया, लवंग सिंह वर्मा,तेजराम वर्मा,अशोक वर्मा,बालक वर्मा,शांताबाई मानिकपुरी,वंदना वर्मा,अनूप बाई वर्मा, संतोषी निर्मलकर , बेदराम वर्मा,बसंती वर्मा, ताराचंद वर्मा, सियाराम पटेल, दुन्नीलाल वर्मा,ग्राम पैंजनी में डॉ टेकराम साहू, कलीराम पटेल,रामावतार पैकरा, पीताम्बर पटेल, मोरध्वज वर्मा, रामकृष्ण वर्मा, प्रेम वर्मा, हलधर वर्मा सरपंच, चोलाराम वर्मा उपसरपंच, टीकाराम साहू, गाँधीराम साहू, काशीराम यदु, टिकेश्वर पटेल, संतराम साहू, पंचराम साहू, रिखीराम वर्मा एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share

 

 

 

 

 

You Missed