CG में बड़ा हादसा : मछली मारने गए लोग आए करेंट की चपेट में, मौके पर ही 2 ने तोड़ा दम, गांव में गम का माहौल

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

दीपक यादव

महासमुंद, 26 फरवरी 2022

महासमुंद जिले से बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई है । जहां मछली मारने गए दो लोगों की मौत हो गई है ,जबकि 3 लोगों ने भागकर जान बचाई है। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है।

 

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पतेरापाली के पांच ग्रामीण मनरेगा कार्य से वापस आकर सितली नाला डायर्वसन में मछली मारने के लिए जाल बिछा रहे थे, तभी नाला मे लगे पनडुब्बी पंप के चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जाल बिछाते समय जीवराज पहले करंट की चपेट में आया, उसके बचाने के लिए साकू भी गया, जिससे दोनों की करंट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।

करंट से मरने वालों में साकू राम ध्रुव है, जिसकी उम्र 60 वर्ष है। इसके साथ ही दूसरे मृतक का नाम जीवराज है, जिसकी उम्र 55 वर्ष है। दोनों ग्राम पतेरापाली के निवासी हैं।

मामले की जानकारी कोटवार ने पुलिस को सूचना दी। कोटवार से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कोतवाली थानाक्षेत्र का मामला है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है, जबकि मौत से गांव में मातम पसर गया है।

Share
पढ़ें   मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ : इस अभियान के तहत घरों - घर पहुंच रही स्वास्थ्य विभाग की टीम, संक्रमित पाए गए हज़ारों लोगों का किया जा चुका है इलाज