CG में DRG के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ : मारा गया नक्सली लखमा कवासी, नक्सली समान के साथ देशी कट्टा भी बरामद

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

दंतेवाड़ा, 01 मार्च 2022

छत्तीसगढ़ के घोर नक्सली क्षेत्र दंतेवाड़ा में एक बार फिर डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है । इस मुठभेड़ में नक्सली लखमा कवासी मारा गया है ।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक DRG जवानों और नक्सलियों के बीच तुमकपाल के जंगलों में मुठभेड़ की खबर सामने आ रही हैन। मुठभेड़ में 1 नक्सली मारा गया है । मारे गए नक्सली की शिनाख्त नक्सलियों की प्लाटून नंबर 31 में सक्रिय नक्सली लखमा कवासी के रूप में शिनाख्त हुई है ।मुठभेड़ स्थल से 5 किलोवजनी बम, देशी कट्टा और नक्सल समान भी बरामद हुआ है ।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 01 पुरूष माओवादी के शव के पास से 01 नग पिस्टल,05 किलोग्राम वजनी 01 नग आईईडी, 01 नग नक्सल वर्दी,पिट्ठू, वायर, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोगी समान बरामद किया गया।

मुठभेड़ में मारे गए माओवादी का पहचान दरबा डिवीजन प्लाटून कमांडर 31 का सदस्य लखमा कवासी निवासी कोडोपाल पर थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा के रूप में किया गया।

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मृत माओवादी पर तीन लाख रुपए इनाम घोषित है।

 

Share
पढ़ें   विष्णु’ के घर कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों संग मनाया त्यौहार : नन्हें राधा-कृष्णों की अठखेलियों से गुलजार हुआ मुख्यमंत्री निवास, श्रीकृष्ण की पूजा कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की