11 May 2025, Sun 4:54:11 AM
Breaking

ऑनलाइन परीक्षा की मांग : ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में रायपुर पहुंचे धमतरी के छात्र, जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की कर रहे मांग

धनेश्वर बंटी सिन्हा-

धमतरी, 05 मार्च 2022

जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर पीजी कॉलेज धमतरी के करीब 200 छात्र पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर का घेराव करने पहुंचे। महाविद्यालय से रैली निकाल कर, कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा । छात्रों ने कहा कि कॉलेज की पढ़ाई कोरोना और ओमिक्रोन के कारण बंद थी और सिर्फ कुछ ही महीने आनलाइन क्लास लगी । ऐसे में जबकि बहुत से ऐसे छात्र जो दूरदराज इलाकों से आते हैं, जहा आज भी नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध नहीं है न ही पढ़ाई का कोई दूसरा विकल्प था। ऐसे में कॉलेज छात्रों का पेपर ऑफलाइन लेना सही नहीं है । छात्रों को ध्यान में रखते हुए एग्जाम लिया जाए ।

 

छात्रों ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई में नेटवर्क प्रॉब्लम होने के कारण कई घरों में अच्छे स्मार्टफोन नहीं होने के कारण, ऑनलाइन क्लास अच्छी तरह समझ में नहीं आने से पढ़ाई अच्छी तरह नही हो पाया है । उसमे भी कभी चुनाव तो कभी ठंड की तो कभी महामारी की छुट्टी के कारण अच्छी तरह से पढ़ाई नही हो पाया । ऑनलाइन क्लास हुई तो परीक्षा भी पूर्व के अनुसार ऑनलाइन जमा होनी चाहिए, क्योंकि हमने तो तैयारी ऑनलाइन माध्यम से की है। कोरोना अभी पूरी तरह से गया नही है अगर कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की होगी। जो ऑनलाईन क्लासेस होती थी वो नेटवर्क प्रॉब्लम होने के कारण क्लासेस कम बच्चे ज्वाइन हो पाए थे। जिसकी वजह से वह कक्षा कैसिंल कर दि जाती थी। उसी के कारण सेलेब्स पूर्ण नहीं हुआ। छात्रों ने आगे कहा कि अगर कॉलेज प्रशासन मांग पूरी नहीं करता तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी ।

Share
पढ़ें   जनजातीय गौरव दिवस: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैगा, गुनिया, सिरहा को सम्मान निधि की सौगात, अखरा निर्माण योजना की घोषणा, शहीदों की स्मृति में प्रतिमाएं स्थापित करने का किया ऐलान

 

 

 

 

 

You Missed