आकेश्वर यादव
बलरामपुर, 5 मार्च 2022
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में लक्ष्य कोचिंग के छात्रों ने सफलता पाया है । इस वर्ष लक्ष्य कोचिंग में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कुल 9 छात्र कर रहे थे, जिनमें से 6 छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा मे सफलता प्राप्त की ।
लक्ष्य कोचिंग से प्रथम स्थान अभिरथ सिंह पिता अमिताभ सिंह देव, अनुपम तिर्की पिता दूधनाथ राम, आकांक्षा कुजूर, सत्यनारायण, जोंसी लकरा, आशुतोष टोप्पो सभी बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन के साथ-साथ लक्ष्य कोचिंग द्वारा सही मार्गदर्शन पर चलकर यह मुकाम हासिल किया है । आप सभी को बता दें कि लक्ष्य कोचिंग सेंटर में विशेष तरह की योजनाबद्ध तरीके से तैयारी कराई जाती है जिससे बच्चे सदैव बेहतर प्रदर्शन करते हैं ।
अभिभावकों का कहना है कि बच्चा जैसे ही लक्ष्य कोचिंग में दाखिला लिया था उसी समय से उसके दिनचर्या में काफी सुधार आया था । काफी अनुशासित रहकर और लक्ष्य कोचिंग की तरफ से विशेष रणनीति अपनाकर सही मार्गदर्शन देकर इन बच्चों का जीवन बदल दिया था । बच्चे लगातार पढ़ाई के प्रति रुचि रख रहे थे और मोबाइल व अन्य गतिविधियों से दूर हट रहे थे जिससे हमें विश्वास हो गया था कि बच्चे अवश्य अच्छा रिजल्ट लाएंगे और हुआ।
वहीं शिक्षक सुदर्शन यादव ने सभी बच्चों के मंगल भविष्य की कामना की और साथ-साथ निरंतर आगे बढ़ते रहने की अपील भी की है लक्ष्य कोचिंग की तरफ से सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाइ दिया।