प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 06 मार्च 2022
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बाद फिर से बड़ा सड़क हादसा सामने आया है । सड़क हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई है तो वहीं 4 नाबालिग घायल बताए जा रहे हैं । छेरीखेड़ी ओवर ब्रिज से तेज रफ्तार कार नीचे गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं 4 नाबालिग गंभीर रूप से घायल है।
बता दे कि वाहन चालक युवक घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय अंकुश शोभवनी की घटना में मौके पर ही मौत हो गयी। सभी कार सवार युवक महावीर नगर और माना निवासी थे। सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है। वही जानकारी के अनुसार मृतक अंकुश KPS स्कूल में 11 वी का छात्र था। सभी दोस्त परसो परीक्षा खत्म होने के बाद कल सुबह घर से पोहा नाश्ता करने एक कार में सवार होकर निकले थे। कार श्रीयंत्र पाल की माता के नाम पर दर्ज है ।
घायल नाबालिग युवक
1) आर्या देवांगन 17 साल, महावीर नगर
2) अर्पित झा,17 साल, महावीर नगर
3) प्रशांत झा,17 साल, महावीर नगर
4) श्रीयंत्र पाल,16 साल, माना कैंप
5) असीम उर्फ रमनी हलधर, माना कैम्प (फरार चालक)