CG में शिक्षिका की हत्या : पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी को उतारा मौत के घाट, चरित्र शंका के चलते दिया वारदात को अंजाम

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

■ पत्नी को मारने के बाद अपने ऊपर भी किया चाकू से वार

प्रमोद मिश्रा

दुर्ग, 08 मार्च 2022

 

 

 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के ठीक एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है । दरअसल एक पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी को चरित्र शंका के चलते चाकू से गोदकर मार डाला है । जानकारी के मुताबिक पति ने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया, उसके बाद जब पत्नी की मौत हो गई फिर अपने आप पर भी चाकू से हमला कर स्वयं को घायल कर दिया ।

 

 

पूरा मामला दुर्ग जिले के पुलगांव थाने का है ।  घटना देर शाम की बताई जा रही है, जब साधना साहू स्कूल से वापस लौटी तब चरित्र संदेह को लेकर उसका पति पोषण साहू उससे पहले तो बहस करने लगा नौबत हाथापाई तक आ गई । लेकिन फिर उसके बाद चाकू लेकर उसे बुरी तरह गोद दिया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई । इसके बाद पति ने खुद पर भी वार कर लिया । पूरा मामला पुलगांव थाने का है जहां कोलिहापुरी हाउसिंंग बोर्ड कालोनी निवासी साधना साहू रहती है, जो अंडा गाँव मे शिक्षिका के रुप में पदस्थ है । साधना के दो बच्चें भी है । सोमवार की देर शाम पति पोषण साहू ने घर में रखे चाकू से लगातार तीन-चार बार वार कर मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद पोषण ने स्वयं को भी चाकू से मारकर घायल हो गया ।

मौके पर पहुंची पुलगांव पुलिस ने शव को पीएम के लिए मरच्यूरी में रखवा दिया । वहीं पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है । एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने इस मामले में जानकारी देते हुये बताया हैं कि दोनों पति पत्नि के बीच पूर्व में भी विवाद होता रहा हैं। विवाद के कारण दोनों अलग- अलग रहते थे। मामले में पति के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया हैं। फिलहाल वह भी आईसीयू में भर्ती हैं।

पढ़ें   स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सबसे स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में छत्तीसगढ़ ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया

 

Share