समापन : धूमधाम से हुआ महायज्ञ का समापन, लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में खेली गयी ब्रज के फुलों की होली

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

■ मानव को अहंकार नही संस्कार और संस्कृति का समावेश करना चाहिए : वसुधा श्री

 

प्रमोद मिश्रा

 

 

 

रायपुर,15 मार्च 2022

बलौदाबाजार के क्लब ग्राउंड मे आयोजित लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में हजारों की संख्या में भक्त पहुँचकर यज्ञ शाला की परिक्रमा कर पुण्य प्राप्त कर रहे है और यज्ञ मे भागवत प्रवचन का आनंद ले रहै है । वृंदावन से प्रवचन देने आई वसुधा श्री ने कहा कि मनुष्य को अपने अंदर अहंकार नही संस्कार और संस्कृति का समावेश करना चाहिए । क्रोध अहंकार मनुष्य को पतन की ओर ले जाता है जबकि संस्कार एवं विनम्रता मनुष्य को प्रगतिशील बनाता है ।

यज्ञ समापन के पूर्व संध्या मे भजन संगीत के बीच जमकर होली खेली गयी, जिसका लोगों ने आनंद उठाया । भागवत कथा का रसपान करने बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा एवं पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी भी पहुंचे और व्यासपीठ पर बैठी वसुधाश्री यज्ञाचार्य द्वारिका प्रसाद शास्त्री के सम्मान के साथ ही यज्ञ समिति के सदस्यों का शाल श्रीफल से सम्मानित किया । पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि बलौदाबाजार के ऐतिहासिक दशहरा मैदान में आयोजित इस समारोह में शामिल होना आज मेरे लिये साथ ही सभी लोगों के लिये सौभाग्य की बात है । मैं इसके लिए यज्ञ समिति को बधाई देता हुं ।
बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कोरोना काल के संकट से हम उबर रहे है और इस आयोजन से नगर और क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है। मैं बधाई देता हु तथा आगे भी जो भी सहयोग हमारे लोग चाहेंगे मैं तन मन धन से सहयोग करूँगा ।

पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : जंगल सफारी को बनाया जाएगा प्लास्टिक फ्री..CG में दो नई रेल लाइन परियोजनाओं का होगा अंतिम सर्वे..कांग्रेस की महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस आज..भाजपा में सदस्यता अभियान प्रभारी नियुक्त...भाजपा महिला मोर्चा मनाएगी रक्षाबंधन...पढ़े पूरी ख़बर....

 

कार्यक्रम मे दोपहर पूर्व विधानसभाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, भाजपा जिलाअध्यक्ष सनम जांगड़े, टेशुलाल धुरंधर, धनंजय साहू एवं समापन के दिन कृषक कल्याण आयोग अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, कांग्रेस जिलाअध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर भी यज्ञ भगवान के दर्शनार्थ सम्मिलित हुए । इस अवसर पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष विवेकआनंद तिवारी, मोतीलाल वर्मा, महेन्द्र वर्मा, श्रीमती किरण वर्मा,मधु सर्राफ, प्रेम नारायण केशरवानी ,सुरेंद्र केशरवानी ,सुंदर लाल साहू ,अभिषेक तिवारी ,पंकज यदु, सुरेंद्र जायसवाल ,हेमन्त वर्मा ,आशीष मिश्रा ,प्रमोद शुक्ला, संतोष वैष्णव ,विनय गुप्ता, प्यारेलाल सेन, संजय नारायण केसरवानी ,दीपक बाजपेयी, शिव प्रकाश तिवारी ,के एस तिवारी, अशोक गुप्ता,राजेश बाबा केसरवानी ,लक्ष्मेन्द्र अग्रवाल ,सपन केसरवानी, गजेंद्र देवांगन ,बुधराम अग्रवाल, मोर ध्वज श्रीवास्तव, कृष्णानंद अग्रवाल ,सविता प्रदीप साहू ,अमित केशरवानी, नवनीत अग्रवाल ,उधव अग्रवाल, महेश ठाकुर ,श्रद्धानंद अग्रवाल ,पुरूषोत्तम सोनी ,अक्षर अग्रवाल, आनंद सर्राफ, पीयूष मिश्रा समिति के पदाधिकारी एवं बलौदाबाजार के सभी गणमान्य नागरिक सहित बडी़ संख्या मे भक्तजन उपस्थित थे ।

Share