प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19 मार्च 2022
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद लगातार विवादों की खबर सामने आती रहती है । कभी कांग्रेस भवन में तो कभी धरातल पर ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं आपस में ही भिड़ते नजर आते रहते हैं । इसी का और एक नजारा सामने आया है, जहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अपने ही मंत्री के ऊपर अप्रत्यक्ष रूप से आरोप लगा रहे हैं कि लवन चौकी प्रभारी को गृह मंत्री का संरक्षण प्राप्त है इसलिए वह अवैध कामों को बढ़ावा दे रहे हैं ।
दरअसल, बलौदा बाजार जिले के लवन चौकी के प्रभारी बी के सोम और लवन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरुदयाल यादव का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है । जिसमें गुरुदयाल यादव लवन चौकी प्रभारी बी के सोम को यह कहते नजर आ रहे हैं कि आपको गृह मंत्री का संरक्षण प्राप्त है इसलिए आप क्षेत्र के अवैध कामों को बढ़ावा दे रहे हैं ।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब कांग्रेस की सरकार है और उसी के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुलिस के ऊपर यह आरोप लगाए की गृहमंत्री के सरंक्षण में क्षेत्र में गलत कामों को बढ़ावा मिल रहा,तो यह जांच का विषय है ।
आपको बताते चलें कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का एक वीडियो और वायरल हुआ था, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरुदयाल यादव पुलिस चौकी में यह करते नजर आ रहा था कि आपका पुलिस स्टाफ मेरे को दुआ सलाम नहीं करता । वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि पुलिस द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को दुआ सलाम नहीं करने पर उनके द्वारा(गुरुदयाल यादव) नाराजगी जाहिर चौकी प्रभारी बी के सोम से किया जा रहा था ।
अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस को दुआ सलाम करने कहने वाले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के ऊपर कांग्रेस के जिम्मेदार नेता कड़ी कार्रवाई करते हैं या नहीं?