खबर खास : सबसे खुशहाल देश की सूची हुई जारी, भारत का परफॉर्मेंस पिछले वर्ष से अच्छा, पढ़िये टॉप 10 देश में कौन-कौन शामिल

Exclusive Latest नई दिल्ली

नेशनल डेस्क

ब्यूरो रिपोर्ट, 19 मार्च 2022

संयुक्त राष्ट्र की ओर से शुक्रवार को World Happiness Report 2022 (विश्व प्रसन्नता सूची 2022) जारी कर दी गई है । इसमें भारत को 146 देशों में 136वां स्थान मिला है जबकि फिनलैंड लगातार 5वें साल शीर्ष पर बना हुआ है । World Happiness Report 2022 को संयुक्त राष्ट्र स्थायी विकास उपाय नेटवर्क की तरफ से जारी किया गया है । इसमें कोविड-19 और विश्व की अन्य घटनाओं से लोगों पर पड़ने वाले असर पर ध्यान केंद्रित किया गया है ।

 

 

रिपोर्ट के मुताबिक भारत को विश्व प्रसन्नता सूची में 136वां स्थान मिला है जबकि वर्ष 2021 में भारत 139वें पायदान पर था । इस साल की रिपोर्ट में यूरोपीय देश फिनलैंड को खुश रहने के मामले में सभी देशों से आगे बताया गया है. इसके बाद डेनमार्क, आइसलैंड, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, लक्समबर्ग, नॉर्वे, इज़राइल को शीर्ष स्थान दिया है ।

भारत के पड़ोसी देश हैं आगे

रिपोर्ट के मुताबिक सूची में पाकिस्तान 121वें पायदान पर है जबकि बांग्लादेश और चीन क्रमश: 94वें एवं 72वें स्थान पर हैं । युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के लोग अपने जीवन से सबसे अधिक अप्रसन्न हैं ।उनको लिस्ट में अंतिम पायदान पर जगह मिली है. इसके बाद जिम्बाब्वे (144वें), रवांडा (143वें), बोत्सवाना(142) और लेसोथो का (141वां) स्थान है. इस सूची में अमेरिका को 16वां स्थान मिला है ।

Share
पढ़ें   कृषि अभियंताओं के राष्ट्रीय सम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन 29 और 30 अगस्त को : सम्मलेन में जुटेंगे देश भर के कृषि अभियंता, कृषि मंत्री ने आयोजन के लिए दी शुभकामनाएं