27 मार्च को होगा पिछड़े वर्गों का प्रबोधन, पिछड़े वर्गों के उत्थान एवं सभी क्षेत्रों में समान भागीदारी पर आधारित रहेगा कार्यक्रम

Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी,25 मार्च 2022

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ से संबंध ओबीसी संयोजन समिति के तत्वाधान में ओबीसी वर्ग का प्रथम वर्ग प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 27 मार्च दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे से देवांगन धर्मशाला सिहावा रोड धमतरी में किया गया है । प्रबुद्ध पिछड़े वर्गों के इस सम्मेलन में जिले से संगठन के सभी सक्रिय साथी शामिल हो रहे हैं । यह कार्यक्रम पिछड़े वर्गों के उत्थान एवं सभी क्षेत्रों में समान भागीदारी पर आधारित है । इस अवसर पर संगठन के पूर्ण कालिक प्रचारक टिकेश्वर साहू ने प्रेस नोट जारी करते हुए मीडिया को बताया कि इस कैडर में मुख्य प्रबोधक अधिवक्ता शत्रुहन साहू होंगे जिनसे ओबीसी के वास्तविक इतिहास क्या है? और बहुसंख्यक ओबीसी समाज को आजादी के 75 साल बाद भी जनसंख्या के अनुपात में किसी भी क्षेत्र न्यायपालिका विधायिका कार्यपालिका मीडिया व्यापार उद्योग शिक्षा नौकरी एवं पदोन्नति में समान भागीदारी क्यों नहीं मिल पाई है? इन सभी सवालों का जवाब मिलेगा।
ओबीसी संयोजन समिति ने ओबीसी वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए नंबर 98271 83817 एवं 94060 61165 मे पंजीयन करने का अपील किया है।

 

 

Share
पढ़ें   BREAKING : हिंदू देवी देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी का मामला, बिलासपुर में गैरजमानती धारा के तहत FIR दर्ज़, फ़ेसबुक यूज़र ने की थी अनर्गल टिप्पणी