16 Apr 2025, Wed 12:12:50 PM
Breaking

CG में बड़ा फर्जीवाड़ा : एक्टिवा से किया गया 24 टन धान का परिवहन, धान खरीदी केंद्र ने ढूंढा फर्जीवाड़े का नया तरीका, पढ़ें खबर

दीपक यादव

महासमुंद, 26 मार्च 2022

महासमुंद जिले के धान खरीदी केंद्र परसवानी में करोड़ों के बोगस धान खरीदी घोटाले की खबर मीडिया ने पहले ही प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद महासमुंद कलेक्टर नें मामले में जांच टीम भी गठित की थी, लेकिन अब सोसाइटी के कर्मचारी बोगस धान खरीदी को मैनेज करने के लिए फिर से फर्जीवाड़ा करने लगे है. परसवानी धान खरीदी केंद्र में 4790 क्विंटल धान था ही नही, लेकिन 15 मार्च 16 मार्च और 17 मार्च को कई ट्रकों से धान खरीदी केंद्र परसवानी से धान, राईस मील को जाना बताया जा रहा है. और जिन ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग किया गया है, उसमें एक नबर CG06GM8886 है इसे ट्रक बताया गया है, और इस ट्रक से 17 मार्च को धान खरीदी केंद्र परसवानी से श्री बालाजी राईस मील मे 240 क्विंटल यानी 24 टन धान का परिवहन होना बताया गया है. जबकि इस नंबर की गाड़ी ट्रक न होकर होंडा कंपनी की एक्टिवा स्कूटर है. और महासमुंद निवासी नंद किशोर चंद्राकर के नाम पर दर्ज है ।

 

इस मामले में जिला विपणन अधिकारी जयदेव सोनी का कहना है कि इस प्रकार हुआ है तो गलत है जांच की जाएगी । एक्टिवा गाड़ी में 24 टन धान का परिवहन हो ही नही सकता। अब देखना होगा कि भ्रष्टाचार किये  अधिकारी पर कोई कार्रवाई होती है यह नहीं या एक बार फिर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है ।

 

Share
पढ़ें   जन्माष्टमी विशेष : विहिप बजरंगदल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्माष्टमी का पर्व, जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा - 'सभी हिंदुओं को एक करने के उद्देश्य से मनाते हैं जन्माष्टमी का पर्व'

 

 

 

 

 

You Missed