प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 27 मार्च 2022
छत्तीसगढ़ में यूं तो महुआ का विशेष महत्व है और छत्तीसगढ़ में महुआ कि डिमांड तो होती ही है साथ ही अन्य राज्यों में भी महुआ की खासी डिमांड रहती है । छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में महुआ बड़ी मात्रा में पाया जाता है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक वीडियो शेयर किया जिस की खूब तारीफ हो रही है । दरअसल, वीडियो में या देखा जा रहा है कि डीआरजी के जवान गश्त से लौटते वक्त महुआ उठा रही महिलाओं और बच्चियों की सहायता के लिए खुद महुआ उठाने लग जाते हैं और बकायदा महुआ को महिलाओं के घर तक भी पहुंचाते हैं ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि
विश्वास और सुरक्षा के संगम से ही तरक्की का रास्ता निकलता है.
देखकर अच्छा लगा. #आमचो_बस्तर
विश्वास और सुरक्षा के संगम से ही तरक्की का रास्ता निकलता है.
देखकर अच्छा लगा. #आमचो_बस्तर https://t.co/Qe43l1ubYi
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 27, 2022