युवा विंग के दाना सकोरा वितरण कार्यक्रम को मिली वाहवाही, लोगों ने की खूब तारीफ, अमित चिमनानी ने कहा – ‘पक्षियों की सेवा कर आप भगवान को राजी कर सकते हैं’

Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27आर्च 2022

पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत चेटीचंड और हिंदू नव वर्ष पर सेवा पखवाड़ा मना रहा है प्रतिदिन अलग अलग सेवाओं को किया जा रहा है इसी कड़ी में आज पक्षियों के लिए दाना सकोरा वितरित किया गया।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सी ए अमित चिमनानी ने बताया कि गर्मियां होते ही पक्षी पानी के लिए भटकने लगते है और कई बार पानी न मिलने से मृत्यु भी हो जाती है वो बेजुबान है अपनी पीड़ा बता भी सकते इसीलिए युवा विंग निशुल्क दाना सकोरा वितरित कर यह संदेश देना चाहता है कि सभी अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए पानी जरूर रखे।
शहर के तेलीबांधा सरोवर मरीन ड्राइव पर दाना सकोरा वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसमे लोगो ने इस मुहिम की खूब वाहवाही की ।
संस्था के सभी सदस्यों ने सकोरा देने आए लोगो को विस्तार से इस मुहिम के बारे में बताया व छत पर दाना सकोरा रखने की अपील की।

 

 

 


कार्यक्रम के प्रभारी प्रनीत सुंदरानी ,गौरव नागदेव,राजू चदनानी ,राहुल खूबचंदानी ने बताया कि तेलेबाधा सरोवर में जब सेकडो दाना सकोरा वितरित किए गए तब लोगो में पक्षियों की सेवा के लिए जिज्ञासा उत्पन्न हुई सभी लोगो ने इस पहल का स्वागत करते हुए पक्षियों को पानी देने के इस अभियान से जुड़ने की बात कही।

कार्यक्रम में संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश मध्यानी,निक्की दासवानी बंटी जुमनानी ,मनोज प्रेमचंदानी, आकाश दुदानी आदि माजुद रहे।

Share
पढ़ें   रायपुर की टिश्यू कल्चर लैब का बालोद जिले के गन्ना कृषकों ने किया भ्रमण