भक्त माता कर्मा जयंती : कर्मा जयंती के अवसर पर शकुंतला साहू ने समाज के प्रबुद्धजनों का किया सम्मान, समाज के लोगों ने कहा – ‘हमर समाज के बेटी शकुंतला ऊपर हमन ल गर्व हे’

Latest आस्था छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 मार्च 2022

आज साहू समाज रोहांसी परीक्षेत्र के तत्वाधान में भक्त माता कर्मा जयंती श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया साथ ही वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

 

 

 

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुन्तला साहू मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई, प्रमुख अतिथि मोतीलाल साहू कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू ने किया।

सर्वप्रथम समाजिकजनों द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती के पावन अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि विधायक शकुन्तला साहू सहित सम्माननीय अतिथियों ने भक्त माता कर्मा की आरती कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में 200 वरिष्ठजनों , जनप्रतिनिधियों,अलग अलग क्षेत्र (शिक्षा, चिकित्सा, संगीत, क्रीड़ा, सामाजिक परोपकारिता) में अपनी विशिष्ट भूमिका अदा करने वाले समाज के प्रबुद्धजनों का विधायक शकुन्तला साहू द्वारा साल श्रीफल व भक्त माता कर्मा का छंयाचित्र प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्माननित किया गया।

समस्त क्षेत्रवासियों व समाजिकजनों को भक्त माता कर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा भगवान श्रीकृष्ण के प्रति समर्पित थी,भक्त माता कर्मा की भक्ति से प्रसन्न होकर शाक्षात भगवान श्रीकृष्ण माता कर्मा को दर्शन देने आये,माता कर्मा के हाथ से बना हुआ खिचड़ी भगवान श्रीकृष्ण ने खाये। उन्होंने कहा कि मां कर्मा देवी सेवा, त्याग, भक्ति और समर्पण की देवी हैं। परम साध्वी भक्ति शिरोमणी मां कर्मादेवी सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी है ,माता कर्मा की जन्म पाप मोचनी एकादशी के दिन हुआ था। समाज से ही प्रेरणा मिलती हैं, समाज की आदर्श जीवन स्थापित करने में मुख्य भूमिका रहती है, समाज हमेशा ही साहस और विश्वास देता हैं। हमारा साहू समाज हमेशा ही अनुकरणीय रहा हैं। आप सभी सामाजिक समरसता बनाए रखें और आने वाली पीढ़ियॉ को समाज में अच्छा वातावरण मिले इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि समाज की नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने पद की गरिमा बनाए रखे। समाज के व्यक्ति का सहज और सरल हो कर कार्य करें। समाज के हर व्यक्ति की मदद करें। बच्चों को अच्छे संस्कार दें।उन्होंने युवा वर्ग को अपनी महान हस्तियों के व्यक्तित्व को न भूलने, उनके बताए रास्तों का अनुसरण और सामाजिक समरसता को बरकरार रखे ।

पढ़ें   अनिश्चित कालीन धरना : रेत माफियाओं के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे ग्रामीण, शासन–प्रशासन के खिलाफ बोल रहे हल्ला


विधायक सुश्री साहू ने कहा कि समाज के वरिष्ठजन ही हमारे समाज की रीढ़ हैं, आधार हैं,सामाजिक धरोहर है, जिनसे हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है। वृद्धजनों का सम्मान करके ही हम समाज को सही दिशा दे सकते हैं।हमें वरिष्ठजनों का सम्मान करते हुए उनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए।

आखिल भारतीय तैलिक महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू ने समाजगंगा को भक्त माता कर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए माता कर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला।उन्होंने भक्त माता कर्मा के रास्ते पर चलकर सामाजिक संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, समाज को जोड़ने, समरसता और भाईचारे का वातावरण बनाकर संगठन व समाज के विकास करने समाजिक जनों से निवेदन किया ।


कार्यक्रम में धनंजय साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ ब.बा., रेवाराम साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, रोहित साहू अध्यक्ष तहशील साहू संघ पलारी, सीताराम साहू अध्यक्ष साहू समाज रोहांसी परिक्षेत्र ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती रूखमणी साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, श्रीमती भारती साहू जिला पंचायत सदस्य, खिलेश्वरी साहू जनपद सदस्य, दीपक साहू जनपद सदस्य, थानुराम साहू अध्यक्ष छात्रावास समिति, गनपत साहू अध्यक्ष दतान परिक्षेत्र, गोपी साहू अध्यक्ष नगर साहू संघ पलारी, मिथलेश साहू उपाध्यक्ष तहशील साहू संघ पलारी, वीरेंद्र साहू उपाध्यक्ष तहशील साहू संघ,सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि, सीताराम साहू अध्यक्ष रोहांसी परिक्षेत्र, हेतराम साहू उपाध्यक्ष रोहांसी परिक्षेत्र, गीता साहू उपाध्यक्ष, किरण बघेल सरपंच रोहांसी, नंदेश्वर साहू उपसरपंच, डोमार साहू, उल्लेख साहू, चित्रांगद साहू, हेमंत साहू, डॉ रामकुमार साहू, अरुण साहू, धँसाय साहू, प्रेमलाल साहू उपाध्यक्ष, भोलाराम साहू, हेमलाल साहू, डॉ कृपाराम साहू, कुमार साहू, देवेंद्र साहू,नारायण साहू, प्रदीप साहू ग्रामीण अध्यक्ष रोहांसी, दीनदयाल साहू, अर्जुन साहू, उमाशंकर, भरत लाल, गणेश राम, शिवनारायण, शंकरलाल, चुरामन, जीवराखन, गोपाल साहू, पुरुषोत्तम साहू, विमल साहू, भूपेंद्र साहू, भगवती साहू, गोविंद साहू, संतु राम, संत कुमार, भोजराम, रमेश कुमार, जेठूराम, द्रौपती साहू, रमौतीन साहू, भुनेश्वरी साहू, लखेश्वरी साहू, लेखराम साहू एवं बड़ी संख्या में सामजिकजन उपस्थित रहे।

Share