“ओ.बी.सी.ने बांधी गांठ, ले के रहेंगे सौ में साठ” गूंज उठा देवांगन धर्मशाला का सभाहाल

Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 28 मार्च 2022

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ से संबंध ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ के बैनर तले 24 जून 2021 से लगातार पूरे प्रदेश में प्रबोधन कार्यक्रम चल रहे हैं अभी तक कुल 38 कैडर लिया जा चुका है। इसी तारतम्य में दिनांक 27 मार्च दिन रविवार को देवांगन धर्मशाला धमतरी में ओबीसी का प्रथम वर्ग प्रशिक्षण आयोजित किया गया । ओबीसी कौन हैं ? और ओबीसी का वास्तविक इतिहास क्या है ? देश की आजादी में सबसे ज्यादा 70% योगदान देने वाले ओबीसी समाज को आजादी के 75 साल बाद भी किसी भी क्षेत्र न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका, मीडिया, व्यापार उद्योग, शिक्षा, नौकरी और पदौन्नति में जनसंख्या के अनुपात में समान भागिदारी क्यों नहीं मिल पाई है? जैसे ज्वलंत मुद्दों पर ओबीसी संयोजन समिति के मार्गदर्शक और मुख्य प्रबोधक अधिवक्ता शत्रुहन साहू प्रकाश डालते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग उत्पादक वर्ग है जो सुई से लेकर जहाज तक का निर्माण करती है। खाद्यान्न की उत्पादन से लेकर पशुपालन, माटीकला, काष्ठकला सभी क्षेत्रों में ऊर्जा उत्पादन करने वाले ओबीसी समाज ने ही इस देश को सोने की चिड़िया और अखंड भारत बनाया था जिसे बाहरी आक्रांताओं ने मूल आदि भारतवासी समाज को गुलाम बना कर देश की वैभव शाली विरासत को तबाह कर ओबीसी वर्ग को समान भागीदारी से अलग कर दिया गया और गुलामी थोप दी गई। उन्होंने सभी के लिये एक समान शिक्षा, हर व्यक्ति को रोजगार की व्यवस्था की परिकल्पना को साकार करने, पुनः समान अधिकार के लिए समाज को अपनी शक्ति एक झंडे के नीचे संगठित करने का आवाहन करते हुए ओबीसी ने बांधी गांठ लेकर रहेंगे 100 में 60 के नारों के साथ पूरी सभा स्थल को गुंजायमान कर उपस्थित लोगों में जोश भर दिया।संगठन के पूर्ण कालिक प्रचारक टिकेश्वर साहू ने कार्यक्रम के संचालन के साथ ही विगत वर्ष की आय व्यव का ब्यौरा देते हुए आगामी एक वर्ष का कार्ययोजना तिथिवार प्रस्तुस कर सभी ओबीसी के लोगों को एक झंडे और डंडे की नीति का अनुपालना के लिए संकल्पित कराते हुए कहा कि जो विचारधारा संगठन के लिए जनांदोलन निधि का निर्माण नहीं कर सकती वह आगे चलकर रुक जाता है।

 

 

 

पढ़ें   रायपुर:निगम में सफाई कर्मचारियों की गड़बड़ी के मामले में स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित

संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष नोहर लाल साहू ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए सबको संगठित होकर संघर्ष करने का आवाहन किया धमतरी जिला संयोजक समारू सिन्हा ने कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए आयोजक टीम एवं उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया, सोशल मीडिया का दायित्व शैलेंद्र साहू और नोहर लाल ने बखूबी निभाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष हरीश सिन्हा दिव्या सिन्हा,चित्राणी साहू,मानसी, जमुना यादव, अनिल साहू, शत्रुहन लाल साहू, आर. पी साहू मन्नू सोनकर दिव्यांशु साहू सनत निर्मलकर,पुनीत साहू, संतराम छन्नू लाल साहू,चैनसिंह साहू,नेकराम साहू, चैथराम साहू, प्रेम लाल, लुकेश साहू, खिलावन पटेल, खिलेश सिन्हा श्याम सोनकर, कोमल साहू संजय सिन्हा, प्रदीप साहू, टेमन साहू, पुरुषोत्तम चंद्राकर भीखम साहू , गंगाराम सिन्हा,चेतन साखरे संजय साहू, वीरेंद्र गजेंद्र, राजेंद्र साहू, दिनेश साहू मुरारी दास मालचंद, रेमन दास , रोमन लाल, राजकुमार, माखन गंगाधार साहू,रामविशाल साहू,कुमार साहू,निहाल सिंह ,पालेश्वर साहू,भीखम साहू, सत्यवान यादव विजय साहू , टिकेश्वर साहू, चंद्रहास कवर्धा जिले से विष्णु प्रसाद श्रीवास, पंचराम यादव, दिनेश ,नंदकुमार यादव सहित बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के लोग शामिल हुए।

Share