7 Apr 2025, Mon 2:25:07 AM
Breaking

CG में कॉलेज के विद्यार्थी ध्यान देवें : सोशल मीडिया में फैलाया जा रहा गलत लेटर, फर्जी लेटर में परीक्षा ऑफलाइन कराने वाली बात, ऑनलाइन मोड में ही होगी परीक्षा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 मार्च 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिया था कि तमाम कालेजों में परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराई जाए । इस पर कल ही उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालयों में कॉलेज के सभी कक्षाओं की परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाएगी । वही आदेश जारी होने के कुछ देर बाद एक फर्जी पत्र भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसे छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग ने फर्जी करार दिया है ।

 

फर्जी लेटर

दरअसल, इस फर्जी पत्र में कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रालय को निर्देश दिया है कि सभी विश्वविद्यालय ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है । आपको बताते चलें की परीक्षा ऑनलाइन मोड में हीं संपन्न होगी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट शब्दों में आदेश जारी कर कहा है कि कॉलेजों में परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही ली जायेगी ।

सही लेटर

Share
पढ़ें   CG के कटघोरा में खुलेगी देश की पहली लीथियम खदान : लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में 10 से 2 हजार पीपीएम लीथियम कंटेन्ट की उपलब्धता, नेशनल मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की 6वीं गवर्निंग बॉडी मीटिंग में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री

 

 

 

 

 

You Missed