14 Apr 2025, Mon 2:11:46 PM
Breaking

एक्शन में SSP : रायपुर के SSP ने देर रात किया थानों का निरीक्षण, सहायक उप निरीक्षक को अर्थदंड की दी सजा

■ शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही अपराध व मर्ग प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

■ थाना क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही व प्रतिबंध लगाने के लिए निर्देश

■ थाने में आने वाले फरियादियों व पीड़ितों के प्रति बेहतर व्यवहार व त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिए निर्देश

 

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 मार्च 2022

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल आज थाना क्षेत्रों के आकस्मिक निरीक्षण के क्रम में देर रात थाना पुरानी बस्ती पहुंचे जहां उनके द्वारा अन्य राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती समेत समस्त थाना स्टाफ के कार्यों की समीक्षा की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में आने वाले फरियादियों व पीड़ितों से बेहतर व्यवहार रखने के निर्देश दिए तथा कोई भी प्रार्थी या पीड़ित यदि कोई शिकायत लेकर थाने आता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए।

थाने के कामकाज की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के सभी विवेचकों के प्रकरणों को उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही की गहन समीक्षा की गई तथा प्रकरणों के त्वरित निराकरण को देखते हुए उनके द्वारा आवश्यक निर्देश भी दिए गए। अनावश्यक प्रकरण लंबित पाए जाने पर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक को अर्थदंड की सजा दी गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त स्टाफ को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों नहीं होनी चाहिए तथा ऐसी अवैधानिक गतिविधियां करने वालों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाए।

उक्त आकस्मिक निरीक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर (पश्चिम) आकाशराव गिरेपुन्जे, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी, थाना प्रभारी बृजेश तिवारी समेत थाना पुरानी बस्ती के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Share
पढ़ें   भाजपा मंडल बैठक सम्पन्न : मगरलोड भाजपा मंडल की हुई बैठक...अगले 7 अक्टूबर तक भाजपा संगठन नव 7 महत्वपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा किया तय

 

 

 

 

 

You Missed