धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी/मगरलोड, 01 अप्रैल 20221आ1आ1आ1
लो वोल्टेज एवं बिजली की आंख मिचौली के चलते मगरलोड भोथीड़ीही के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।बीते दिनों से लगातार गांव में बिजली बंद लो वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है जिसकी शिकायत ग्रामीणों एवं ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा विद्युत विभाग को भी किया गया है लेकिन अभी तक लोगों की समस्या दूर नहीं हुआ है लो वोल्टेज के चलते गांव में लगे नल जल मोटर पंप भी नहीं चल पा रहा है। जिससे गांव में पानी की विकराल समस्या बनी हुई है ।
परेशान ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन लो वोल्टेज के चलते कोई भी मोटर पंप नहीं चल रहा है जिन से पूरा गांव में पानी का विकराल समस्या बन गई है । घरों में लगे उपकरण भी लो वोल्टेज के चलते काम नहीं कर रहे हैं । इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत भोथीडीह सरपंच प्रतिनिधि राजेश सिन्हा ने बताया कि पूरा गांव में पानी की विकराल समस्या बन खड़ी है । गांव में लो वोल्टेज की समस्या के संबंध में विद्युत विभाग में शिकायत बाउजूद भी समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया जिसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने मेन रास्ते पर चक्का जाम कर दिया है।