14 May 2025, Wed 12:12:45 PM
Breaking

खैरागढ़ उपचुनाव : पूर्व CM डॉ. रमन सिंह ने बोला सीएम भूपेश बघेल पर हमला, पूर्व CM बोले : ” हमारी पार्टी की जीत तय है, कांग्रेस को झुकना पड़ेगा”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 अप्रैल 2022

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में चुनाव की तारीख जैसे – जैसे नजदीक आ रही है ठीक वैसे ही चुनावी सरगर्मी अब तेज होने लगा है । गर्मी के मौसम में तापमान तो एक तरफ बढा ही है लेकिन राजनीतिक बयानबाजी से खैरागढ़ में माहौल और काफी बढ़ गई है । सीएम के दो घण्टे में जिले के बयान पर पूर्व सीएम ने बड़ा तंज कसा है । पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार ने खैरागढ़ विधानसभा में कोई विकास कार्य नहीं किया है जिससे उनके कार्यकता वोट मांग सके ।

 

पूर्व सीएम डॉ रमन ने कहा कि इस सरकार ने पिछले तीन साल में न तो बेरोजगारी भत्ता दिया और न ही शराब बंदी पर कोई बात की । रमन सिंह ने कहा कि खैरागढ़ के 15000 गरीबों के आवास छिनने का काम इस सरकार ने किया है । पूर्व सीएम ने कहा कि अगर सरकार को जनता की चिंता होती तो गरीबों के मकान बनाने पे ध्यान देने न कि जमीन बेचकर खर्च करने में ।

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि खैरागढ़ क्षेत्र की जनता के साथ देवव्रत का भी अपमान लगातार इस सरकार ने किया है । पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव आया तब कांग्रेस को देवव्रत सिंह की याद आई, अगर चुनाव नहीं आता तो अभी भी न तो देवव्रत की याद कांग्रेस को आती और न हीं खैरागढ़ की जनता की याद आती ।

पूर्व सीएम ने कहा कि खैरागढ़ के चुनाव में कांग्रेस की शिकस्त निश्चित है और आने वाले चुनाव परिणाम में जनता कांग्रेस को हार का स्वाद चखायेगी । पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस को झुकना पड़ेगा ।

Share
पढ़ें   CG में ट्रांसपोर्टर की हत्या : दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में ट्रांसपोर्टर की हत्या से बढ़ा तनाव, पांच लोग घायल, SP ने संभाला मोर्चा

 

 

 

 

 

You Missed