29 Apr 2025, Tue
Breaking

खैरागढ़ उपचुनाव : चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री अमरजीत भगत की अचानक बिगड़ी तबियत, निजी डॉक्टरों की देखभाल में चल रहा उपचार

प्रमोद मिश्रा

खैरागढ़, 04 अप्रैल 2022

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, लगातार राजनीतिक दलों के बैठकों का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सहित कांग्रेस के आला मंत्रियों और विधायक खैरागढ़ पहुंचकर बूथ स्तर पर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए मेहनत कर रहे हैं ।

 

इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि छतीसगढ़ के कैबिनेट व राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का स्वास्थ्य खराब हो गया है। जानकारी के अनुसार मंत्री अमरजीत भगत रोज की तरह आज सुबह खैरागढ़ प्रचार कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना होने वाले थे इसी बीच उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई, मंत्री श्री भगत ने नवरात्रि का व्रत भी रखा हुआ है ।

डॉक्टरों ने क्या कहा

डॉक्टरों ने बताया व्रत के बावजूद चिलमिलाती धूप में अमरजीत भगत अपने प्रभार क्षेत्र में लगातार उपचुनाव में व्यस्त थे गर्मी और व्रत के कारण मंत्री भगत डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं ।

मंत्री अमरजीत भगत उपचुनाव के नामांकन के दिन से ही लगातार खैरागढ़ चुनाव के सघन दौरे में रहे हैं, 40-42 डिग्री सेल्सियस की धूप में सघन दौरा कर रहे थे। निजी डॉक्टरों की देख-रेख में उनका उपचार निवास में ही किया जा रहा है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें कम्प्लीट बेडरेस्ट की सलाह दी है।

जानकारी के मुताबिक मंत्री अमरजीत भगत ने कहा वो स्वस्थ होकर जल्द ही चुनाव कार्यक्रमों में होंगे शामिल ।

Share
पढ़ें   अवैध परिवहन एवं उत्खनन करते पाये जाने पर 8 वाहन जप्त

 

 

 

 

 

You Missed