प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 05 अप्रैल 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक और बड़ी घोषणा की है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा करते हुए कहा कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में अब शुल्क नहीं लिया जाएगा । आपको बताते चलें कि बस्तर और सरगुजा संभाग में विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तिथि एवं चतुर्थ श्रेणी के लिए यह परीक्षा आयोजित होती है ।
दरअसल, कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुहर लगा दी है । विदित हो कि इससे पहले भी व्यापमं और पीएससी जैसी बड़ी परीक्षाओं में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा इसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले से कर दी है, जो प्रभावशील भी हो गई है ।