29 Mar 2025, Sat 1:07:14 AM
Breaking

CM भूपेश बघेल की बस्तर और सरगुजा के युवाओं को बड़ा तोहफा : CGPSC और व्यापमं के बाद अब विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में नहीं लिया जाएगा शुल्क, NSUI की मांग और CM भूपेश बघेल ने दी सहमति

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 अप्रैल 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक और बड़ी घोषणा की है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा करते हुए कहा कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में अब शुल्क नहीं लिया जाएगा । आपको बताते चलें कि बस्तर और सरगुजा संभाग में विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तिथि एवं चतुर्थ श्रेणी के लिए यह परीक्षा आयोजित होती है ।

 

दरअसल, कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुहर लगा दी है । विदित हो कि इससे पहले भी व्यापमं और पीएससी जैसी बड़ी परीक्षाओं में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा इसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले से कर दी है, जो प्रभावशील भी हो गई है ।

 

Share
पढ़ें   बस्तर ओलंपिक 2024 : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न, विकासखंड स्तर पर एक नवंबर से जिला स्तर पर 21 नवंबर से और संभाग स्तर पर प्रतियोगिताएं 26 नवंबर से प्रारंभ

 

 

 

 

 

You Missed