प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 06 अप्रैल 2022
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में जैसे-जैसे दिन नजदीक आते जा रहा है वैसे ही राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है । खैरागढ़ में दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं । कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता के साथ कार्यकर्ता भी अपनी पार्टी को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशीला आनंद शुक्ला ने कहा कि खैरागढ़ में कांग्रेस की जीत पक्की है । जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी को खैरागढ़ में हराना हैं ।
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि चाहे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आए या कोई दूसरा केंद्रीय मंत्री जीत कांग्रेस पार्टी की ही होगी । शुक्ला ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जब 15 सालों से बीजेपी प्रदेश में सत्ता में थी, तो आखिर खैरागढ़ को जिला क्यों नहीं बनाया गया?
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि स्वर्गीय देवव्रत सिंह जी की मांग पर खैरागढ़ को जिला बनाने के साथ खैरागढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 600 करोड़ का विकास कार्य कराया गया हैं और जनता ने ठान लिया है कि इस बार खैरागढ़ में कांग्रेस को ही जीत दिलाएंगे ।