8 May 2025, Thu 6:21:26 PM
Breaking

बड़ी और अच्छी खबर : स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षाओं में अब 40 की बजाय 50 विद्यार्थी ले सकेंगे भर्ती, CM भूपेश बघेल ने दिया स्कूल विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 अप्रैल 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला लिया है । दरअसल, स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षाओं में भर्ती होने की राह देख रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी और राहत देने वाली खबर यह है कि अब स्वामी आत्मानंद स्कूल के कक्षाओं में 50 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जबकि पहले केवल 40 बच्चो को ही एक कक्षा में भर्ती मिल पाता था ।

 

दरअसल स्वामी आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन दिलाने के लिए पालक लगातार प्रयास कर रहे हैं । बालकों की जरूरतों और उत्साह को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला को निर्देशित किया है साथ ही सीएम ने गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए भर्ती लेने की बात प्रमुख सचिव को की है ।

मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के बाद अब बहुत सारे छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन ले पाएंगे ।

Share
पढ़ें   बस्तर ओलंपिक 2024 : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न, विकासखंड स्तर पर एक नवंबर से जिला स्तर पर 21 नवंबर से और संभाग स्तर पर प्रतियोगिताएं 26 नवंबर से प्रारंभ

 

 

 

 

 

You Missed