प्रमोद मिश्रा
दुर्ग, 22 अप्रैल 2022
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के 100 कामकाजी महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है । क्योंकि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का लोकार्पण किया है । 100 कामकाजी महिलाओं की अब आवास सम्बन्धी समस्या का निराकरण हो गया है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग में कामकाजी महिलाओं की सुविधा के लिए लगभग 3 करोड़ 55 लाख रूपए की लागत से निर्मित वर्किंग वुमन हॉस्टल का लोकार्पण किया। इस हॉस्टल में 100 कामकाजी महिलाओं को रहने की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने दुर्ग के पार्षदगणों से चर्चा भी की। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अरूण वोरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।